पुलिस ने रेप के आरोप में भाजपा नेता योगेश आत्रेय को गिरफ्तार किया है। दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ चुके योगेश के खिलाफ एनजीओ चलाने वाली एक महिला ने विजय विहार थाने में रेप, धमकी देने व बिना सहमति के गर्भपात कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर शनिवार को रोहिणी कोर्ट के महानगर दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया, जहां से दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
योगेश रोहिणी सेक्टर-24 के पाकेट-14 में रहता है। वह 2008 में भाजपा के टिकट पर मंगोलपुरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से लोक निर्माणमंत्री राजकुमार चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ चुका है। योगेश ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया और जब वह गर्भवती हो गई तो बिना उसकी मर्जी के गर्भपात करा दिया।
एक अन्य मामले में गांधीनगर इलाके में 22 वर्षीय युवती से रेप के आरोप में पुलिस ने गारमेंट फैक्टरी के मालिक रिंकू जैन को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा से रेप के प्रयास में शिक्षक गिरफ्तार
मल्लपुरम। केरल में 45 साल के एक शिक्षक को दस साल की एक छात्रा के साथ रेप के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मल्लपुरम जिले की यह घटना 30 दिसंबर की है। छात्रा के परिजनों ने बाद में इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन और पुलिस से की, जिसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया।