काजल सूरी द्वारा लिखित और निर्देशित एवं रुबरु थिएटर की प्रस्तुति
न्यू दिल्ली । श्रीराम सेंटर मंडी हाउस के मंच पर रुबरु थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने अविभाजित पंजाब की प्रतिष्ठित प्रेम कहानी ‘सस्सी पुन्नू’ (सगीतमय नाटक ) का मंचन किया। यह मंचन न केवल दर्शकों को समृद्ध लोक संस्कृति से रुबरू कराने के विचार से प्रेरित था, बल्कि उन्हें उसी तरह जीने, अनुभव करने और उसे महत्व देने के लिए भी था ताकि वे इसे हमेशा याद रखें और अपने दिलों में संजोकर रख सकें । काजल सूरी द्वारा लिखित और निर्देशित किए गए एवं रुबरु थिएटर और विजय सूरी फाउंडेशन की प्रस्तुति ‘सस्सी पुन्नू नाटक की संगीतमयता और नाटक की समग्र डिजाइनिंग बहुत खूबसूरत रही । रुबरू के कलाकारों ने अपने विस्मयकारी अभिनय कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रुबरू थिएटर ग्रुप और विजय सूरी फाउंडेशन के इस आयोजन में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज नॉर्थ केंपस के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर जसविंदर सिंह, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार प्रताप सहगल, हिंदी अकादमी दिल्ली के ऊपर सचिव ऋषि कुमार शर्मा, प्रभात प्रकाशन परिवार की वरिष्ठ सदस्य कवियत्री लेखिका उर्वशी अग्रवाल, साहित्यकार डॉ संजीव कुमार और दिल्ली पुलिस की नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित लेडी सिंघम किरण सेठी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल थे। नाटक ससी- पुन्नू के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों ने प्रस्तुति की भूरी -भूरी प्रशंसा की। यह संगीतमय नृत्य नाटक दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया ।
इस नाटक में मेकअप मुहम्मद राशिद ने किया और मंच पर जसकीरन चोपड़ा, अन्नु शर्मा, धर्म गुप्ता, शुभम शर्मा, मनन सद, रवनीत कौर, राहुल मल्होत्रा, आफताब, अदिता, गीता, प्रियंका, संदीप कुशवाहा, अभिषेक, दीपकसिंह, शुभम, स्पर्श, अनिरुद्ध, दीपक मोरया आदि सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया । नृत्य संरचना मनन सद की थी एवं संगीत संचालन नीरज तिवारी ने, लाइट्स सुनील चौहान ने बखूबी संभाली । मंच संचालन सुखनंदन बिंद्रा और आस्था गुप्ता ने बहुत खूबसूरती से किया । इस नाटक को सेट डिजाइनर और स्टेज मैनेजर गौतम जसवाल, रुबरू थिएटर ग्रुप के अध्यक्ष समीर खान और इस प्रोडक्शन के प्रोडक्शन मैनेजर रोहित कुमार ने बखूबी संभाला ।
