राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की पावस व्याख्यान माला मैं अनुजा उपाध्याय के वक्तव्य को सराहा.

राष्ट्रभाषा प्रचार समिति भोपाल की २८ वी पावस व्याख्यान माला मैं अनुजा उपाध्याय के खंडवा के वक्तव्य को प्रबुद्ध साहित्याकारों ने खूब सराहा।

दिनांक ३० जुलाई २०२३ को खंडवा की श्रीमती अनुजा जोशी उपाध्याय को राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ने निमाड़ की लोक परंपराओं में ज्ञान पर व्याख्यान के लिये भोपाल आमंत्रित किया था। श्रीमती अनुजा उपाध्याय ने गण गौर, संत सिंगाजी व निमाड़ के भित्ति चित्रों नाग जीरोती व तीज त्योहारों पर ४५ मिनिट तक प्रभावी व्याख्यान दिया। अध्यक्षीय भाषण में आदरणीय संतोष चौबे कुलपति aisect ने मुक्त कंठ से सराहा तथा विश्व विद्यालय के कार्यक्रम में भी अवसर देने के लिये आश्वस्त किया।
हेमंत उपाध्याय
799749125

error: Content is protected !!