पुस्तक गद्य मंजूषा का हुआ प्रकाशन “उदय” के लेख व आलेख हुए प्रकाशित

प्रस्तुतकर्ता तनुजा नारवारा एवं उषा कंसल के संपादन में ‌प्रकाशित हुआ गद्य की विधाओं का एक बेहतरीन साझा संकलन जिसमें देश-भर के चुनिंदा साहित्यकारों
के द्वारा रचित चुनिंदा गद्य में लेख एवं आलेख, अपने अनुभव, अपनी कल्पनाएं, अपने विचार, पारिवारिक अनुभव, ‌राजनीति, देशभक्ति, धार्मिक,भगवन भक्ति, सुख-दुःख, संयोग-वियोग, संस्मरण, मन के भाव जैसे और भी बहुत कुछ शिक्षाप्रद सामग्री प्रकाशित है।
यह पुस्तक भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है जो बसंत काॅलोनी एएम/56 राउरकेला, 769012 ओडिशा से स्पेक्ट्रम ऑफ थोंटस पब्लिकेशन से प्रकाशित हुआ है
जिसका आईएसबीएन 978-93-5605-169-0 है‌ जो अमेज़न पर उपलब्ध है।
जितना सुन्दर इसका कवर पेज है उससे कई गुना अधिक इसमें प्रकाशित सामग्री है जिसे शानदार तरीके
से डिजाइनर करके सजाया गया है। मैं बहुत आभारी हूं आदरणीया उषा कंसल जी का जिन्होंने मेरे इन लेख, आलेख को इस अद्भुत पुस्तक में स्थान दिया। आप बेंगलुरु से है व हिन्दी और संस्कृत में स्नातकोत्तर तथा बीएड हरिद्वार में इंटर कॉलेज में हिन्दी की प्रवक्ता रही है।
जिन्होंने मुझे फोन द्वारा-दो तीन बार बताया कि
आपकों इस पुस्तक (गद्य मंजूषा) का हिस्सा ज़रूर बनना है इस पुस्तक को प्रकाशित होने में समय जरुर बहुत लगा है लेकिन यह एक आकर्षक, मनमोहक और शिक्षाविद पुस्तक है।
इस पुस्तक में करीब-करीब सभी प्रान्तों के साहित्यकार प्रेमियों ने अपनी क़लम का दम-खम दिखाया है जिसमें पी यादव ‘ओज’ कृतिका अग्निहोत्री,
डाॅ मंजु गुप्ता ‘लता’कमला उनियाल, अनिता पाठक, डाॅ महिमा सिंह, चंद्रकांत देवनारायण पाण्डेय, वीनिता चौरासिया, हरिकांत अग्निहोत्री, स्मृति श्रीवास्तव, विभोर अग्रवाल, शरद कुमार तिवारी दुर्ग, लाड़ो कटारिया, अमिता मराठे, मीनाक्षी आनंद, डाॅ अशोक कुमार शर्मा, डी आर महतो ‘मनु’ ओंकार सिंह ‘ओंकार’ सावन कुमार, वीरेंद्र सिंह राणावत, जुगराज राठौर, रमेशचंद्र भाट, गणपत लाल ‘उदय’ सुश्री सुधा पण्डा, सुधा श्रीवास्तव “पीयूषी’ बिनोद कुमार सिंह, इंजी हिमांशु बडोनी ‘दयानीधि’ रमेश चंद्र शर्मा, अंजू सिंह, सत्यजीत सत्यार्थी शामिल है। ये पुस्तक और सम्मान-पत्र अब सभी 30 साहित्यकारों के आवासीय पतों पर डाक द्वारा भेजा जाएगा।
।।जय हिन्द जय हिन्दी जय हिन्दुस्तान।‌।

सैनिक की कलम ✍️
गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान
ganapatlaludai77@gmail.com

error: Content is protected !!