काजल सूरी National Iconic Award 23 से सम्मानित

काजल सूरी को उनके साहित्य और रंगमंच में योगदान के लिए इस वर्ष का National Iconic Award 23 से सम्मानित किया गया ! यह सम्मान उनको अरिहंत ग्रुप द्वारा दिया गया !
काजल सूरी जम्मू-कश्मीर के कलाकारों के प्रसिद्ध परिवार से संबंधित हैं । बचपन से ही रंगमंच से गहरा जुड़ाव और भारत के प्रमुख नाट्य महोत्सवो में उनकी भागीदारी रही है ! उन्होंने कई सफल राष्ट्रीय थिएटर उत्सवों का आयोजन, दूरदर्शन के कई धारावाहिक, नाटक और वृत्तचित्रों का निर्माण और निर्देशन किया हैं और 600 से अधिक टीवी सीरियल, टेलीफिल्म्स और टीवी नाटकों में अभिनय किया हैं! ऑनलाइन शो शख्सियत की परिकल्पना और होस्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने पर सम्मानित किया गया । काजल सूरी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस- 2022 पर विश्व की सबसे प्रेरक 1001 महिलाओं में भी शामिल थी !
उनको प्रकाशित पुस्तकेंः-
1- ख्वाबों की चांदनी (कविता संग्रह)।
2- नाटक‘‘हब्बा खातून-बुलबुले कश्मीर/
(हिंदी और उर्दू दोनों में प्रकाशित) यह कश्मीर की पहली रोमांटिक कवियत्री के जीवन पर लिखा गया अब तक का पहला प्रकाशित नाटक है।
3- Meadow of Thoughts (poetry collection in english)
4- ‘‘हीर रांझा’’ नाटक
5- किस्से तलाशती ज़िंदगी (पांच रंग नाटक)
6.नाटक-एक आवाज़ मुहब्बत की- लालेश्वरी-यह कश्मीर की आदि कवियत्री के जीवन पर लिखा गया पहला प्रकाशित नाटक है
7.नाटक- पहेली
थ्रिलर नाटक है
8.एक युद्ध और
ये सभी पुस्तकें अमेजन पर उपलब्ध हैं।
ख्वाबों की चांदनी’ के लिए 2021 हिंदी साहित्य मंडल जम्मू द्वारा नव लेखन पुरस्कार और लेखन के क्षेत्र में योगदान के लिए साहित्यश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया !
इनके अलावा रंगमंच में योगदान के लिए दो बार राष्ट्रीय महिला उत्कृष्टता पुरस्कार।
अभिनय क्षमता के लिए जम्मू और कश्मीर सरकार से आठ बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार।
रंगमंच में योगदान के लिए नाट्यश्री पुरस्कार।
रंगमंच के क्षेत्र में योगदान के लिए जम्मू कश्मीर महाराजा हरी सिंह डोगरा सम्मान 2020।
यूनियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन द्वारा हिंदी रंगमंच के क्षेत्र में योगदान के लिए राष्ट्रीय सम्मान।
रंगमंच में योगदान के लिए ज़ोहरा सेगल नेशनल अवॉर्ड।
जयपुर कला केंद्र राजस्थान द्वारा रंगमंच के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित।
हिंदी रंगमंच के क्षेत्र में योगदान के लिए ग्रीनफ्लाई उत्कृष्टता पुरस्कार। पत्रकारिता के लिए जम्मू में जर्नलिस्ट अवॉर्ड।
कला और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान के लिए सुर आराधना पुरस्कार। कला और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन मुंबई द्वारा सम्मानित। मेवाड विश्विद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 पर महिला सशक्तीकरण पुरस्कार से सम्मानित। 14th ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल Global 2022 में सम्मानित। काजल सूरी द्वारा लिखित नाटक हब्बा खातून के लिए लखनऊ में जाने माने अभिनेता रज़ा मुराद द्वारा नौशाद सम्मान 22 । रंगमंच, साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में अनगिनत उपलब्धियों के मद्देनजर डॉ- बी-आर-अम्बेडकर गौरव अवार्ड 23 से सम्मानित ।

error: Content is protected !!