पार्टी हाईकमान के निर्देश पर स्वामी अनादि सरस्वती ने अपने दल बल के साथ इंदौर के प्रत्याशियों राजा मांधानी और जीतू पटवारी जी के समर्थन में व्यापक जन संपर्क किया और रोड शो, नुक्कड़ सभाओं , सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मानव जन कल्याण कारी योजनाओं का जिक्र करते हुए लोगों की तालियां बटोरी । हेमू कालानी के वंशज स्वामी अनादि के साथ सेल्फी लेने की लगी होड़। प्रत्याशियों को मिला व्यापक जन समर्थन । यहां तक कि उजैन में भी चाय पर चर्चा के दौरान भी स्वामी अनादि ने राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत जी के 7 और मध्य प्रदेश के कमलनाथ जी के 5 गारंटी योजनाओं की जानकारी देते हुए कांग्रेस के लिए जन समर्थन मांगा ।
जन संपर्क के दौरान मध्य प्रदेश सिन्धी कांग्रेस कल्याण परिषद के उपसंयोजक और प्रदेश कांग्रेस संगठन के महासचिव मुकेश सचदेवा और राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय सिंधी समाज के महासचिव डॉ लाल थदानी, बी के चौहान, रामदेव रावत, सरला शर्मा, विजय कुमार शर्मा, मध्य प्रदेश सिंधु कल्याण परिषद के सह संयोजक मुकेश सचदेव, लोकेंद्र श्रीवास्तव, अभिमन्यु जैन , रेशम सिंह , कोमल त्रिपाठी और प्रत्याशियों के सैकड़ों कार्यकर्ता साथ साथ रहे ।