स्थानीय निवासियों सोहन सिंह व सुरेंद्र रावत के अनुसार नाडाला क्षेत्र तबीजी राजस्व में है जबकि यहाँ के निवासी ग्राम पंचायत मायापुर के मतदाता है 150 परिवारों के क्षेत्र नाडाला विगत 70 वर्षो से कोई विकास कार्य नहीं हो रहा प्रताप ढाणी आश्रम ककलाना रोड के निवासी राजस्व में होने के बावजूद आज तक आबादी में घोषित नहीं है जिससे क्षेत्र में विकास कार्य भी नहीं हुए है।
क्षेत्रवासियों में आबादी,पेयजल, चिकत्सा आवागमन साधन सहित अन्य मुद्दो को लेकर आक्रोशित है जिसको लेकर मतदाताओं ने काम नहीं तो वोट नहीं का संकल्प लिया है। इस दौरान मदन सिंह, गोपाल सिंग,मोडा सिंह, साँवर सिंह,सुरेन्द्र, सुगन सिंह, सोनू, कमलेश गुरूमुख, शिवराज सहित अनेक बुजर्ग व युवा उपस्थित रहे।
