कोटक ने ग्रैण्‍ड सेविंग्‍स प्रोग्राम में जिन्‍दगी के नये अनुभवों को शामिल कर वरिष्‍ठ नागरिकों को तोहफा दिया

मुंबई, दिसंबर, 2023: कोटक महिन्‍द्रा बैंक लिमिटेड ने एक पीयर-टू-पीयर प्‍लेटफॉर्म गेटसेटअप के साथ भागीदारी की है। इसके तहत कोटक ग्रैण्‍ड सेविंग्‍स प्रोग्राम के साथ वरिष्‍ठ नागरिकों के लिये सेहत और तंदुरुस्‍ती के विभिन्‍न अनुभवों की पेशकश की जाएगी। इस पहल में वरिष्‍ठ नागरिकों को स्‍वास्‍थ्‍य, पोषण, तंदुरुस्‍ती आदि में हजारों कक्षाओं, कार्यक्रमों एवं अनुभवों का खास फायदा मिलेगा। अपनी सदस्‍यता के तहत वे एक कम्‍युनिटी का हिस्‍सा बनने की प्रक्रिया में होंगे और वास्‍तविक संपर्क बनाएंगे।
नेशनल स्‍टेटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) की ‘एल्‍डर्ली इन इंडिया 2021 रिपोर्ट’ के अनुसार, भारत में बुजुर्गों (60 साल और उससे ज्‍यादा उम्र वालों) की जनसंख्‍या 2021 में 138 मिलियन थी। यह जनसंख्‍या एक दशक में, 2031 तक 41% बढ़कर 194 मिलियन होने की उम्‍मीद है। गेटसेटअप सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ कोटक ग्रैण्‍ड के ग्राहक जीवन भर याद रहने वाली शिक्षा के विभिन्‍न अनुभवों में भाग ले सकते हैं। इनका आयोजन संवादपरक एवं रोचक कक्षाओं में होगा। इस पेशकश को शुरूआत में मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में एक पायलट प्रोग्राम के तौर पर लॉन्‍च किया गया है। इसे गेटसेटअप प्‍लेटफॉर्म के मुफ्त सब्‍सक्रिप्‍शन के माध्‍यम से पूरे भारत में कोटक ग्रैण्‍ड के ग्राहकों के लिए विस्‍तारित किया जाएगा।
कोटक महिन्‍द्रा बैंक के प्रेसिडेंट एवं डिस्ट्रिब्‍यूशंस- रिटेल लाएबिलिटीज के हेड पुनीत कपूर ने कहा, ‘‘हम वरिष्‍ठ नागरिकों की सेहत पर ध्‍यान देकर उन्‍हें अच्‍छी जिंदगी का तोहफा देना चाहते हैं। गेटसेटअप के साथ भागीदारी में हम कोटक ग्रैण्‍ड के ग्राहकों के लिये सामाजिक जुड़ाव के एक स्‍थायी प्रोग्राम की पेशकश कर रहे हैं। इसके द्वारा वे ज्‍यादा स्‍वस्‍थ एवं संतोषजनक जीवन जीने के लिये प्रोत्‍साहित होंगे।”
गेटसेटअप में बिजनेस डेवलपमेंट और पार्टनरशिप्‍स के मैनेजिंग डायरेक्‍टर अश्विनी कपिला ने कहा, ‘‘गेटसेटअप एक कम्‍युनिटी प्‍लेटफॉर्म है, जिसे 55 साल और उससे ज्‍यादा उम्र वाले वरिष्‍ठ नागरिकों को सशक्‍त करने के लिये तैयार किया गया है। यह ऐसे संसाधनों का एक खजाना है, जो अपने संवादपरक, निजी कोर्सेस और अनुभवों से वरिष्‍ठ नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाते हैं। यह भागीदारी कोटक ग्रैण्‍ड सेविंग्‍स प्रोग्राम के ग्राहकों को कई शानदार अनुभव देगी और उन्‍हें कौशल-निर्माण के मौके प्रदान करेगी।’’
कोटक ग्रैण्‍ड सेविंग्‍स प्रोग्राम 55 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के लोगों के जीवन की गुणवत्‍ता को बेहतर बनाने के लिये डिजाइन किया गया है। इस प्रोग्राम की कई पेशकशे हैं, जैसे कि शाखाओं पर प्रायॉरिटी सर्विस, होम-बैंकिंग की सुविधाएं, कोटक रिवार्ड्स, लॉकर रेंटल्‍स पर डिस्‍काउंट्स, ओवरड्राफ्ट सुविधाएं, स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा में फायदे, आदि। पाककला के मजे से लेकर कला पर सेमिनारों और वेलनेस क्‍लासेस से लेकर ताजगी देने वाली कसरतों तक, कोटक ग्रैण्‍ड के ग्राहक अब खुद को खोजने और अपने कौशल को बढ़ाने का सफर शुरू कर सकते हैं। इससे उनके निजी विकास को बढ़ावा मिलेगा और कुल मिलाकर उनके जीवन की गुणवत्‍ता बेहतर होगी।

error: Content is protected !!