शासकीय नेहरु महाविद्यालय एवं ई एस डब्ल्यू सोसायटी के बीच एम ओ यू हस्ताक्षर

अशोकनगर: नेहरू पीजी महाविद्यालय अशोकनगर के वनस्पति विज्ञान और आई क्यू ए सी विभाग ने शैक्षणिक एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने, वैश्विक अनुभव का अवसर प्रदान करने और पारस्परिकता, सर्वोत्तम प्रयासों और लगातार बातचीत के आधार पर शोध ज्ञान की उन्नति की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश शासन, नीति आयोग भारत सरकार एवं आयकर विभाग के 12ए से संबद्ध द्वि सहस्त्राब्दी वर्ष से संचालित एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी, खजुराहो भारत के साथ समझौता ज्ञापन किया। संस्था प्राचार्य डॉ. ए एस लहरिया, वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. रेनू राजेश एवं ई एस डब्ल्यू के डायरेक्टर डॉ अश्वनी कुमार दुबे ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर फाइल का आदान प्रदान किया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ. ए एस लहरिया, वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. रेनू राजेश, ई एस डब्ल्यू के डायरेक्टर डॉ अश्वनी कुमार दुबे, विवेक शुक्ला, डॉ दीक्षा भट्ट और उनकी अकादमिक टीम उपस्थित रही

error: Content is protected !!