क्या हंसराम जी महाराज लोकसभा चुनाव लडेंगे?

हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर, भीलवाडा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन का नाम हाल ही संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान उछला था, मगर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर उन्होंने खुलासा किया कि वे चुनाव नही लड़ेंगे। हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि अगर संत रहेंगे राजनीति में तो राजनीति बहुत अच्छी रहती है। धर्म में राजनीति नहीं होनी चाहिए पर राजनीति में धर्म होना चाहिए, यह आज की आवश्यकता है। हिन्दू और सनातन के लिए संत राजनीति में आएं। विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए। अब एक बार फिर उनका नाम लोकसभा चुनाव के लिए उभरा है कि वे भीलवाडा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड सकते हैं। धरातल का सच ये है कि भीलवाडा ही नहीं, अपितु अजमेर में भी उनके हजारों अनुयायी हैं, उससे उनकी लोकप्रियता का अनुमान लगाया जा सकता है। उनका धार्मिक ओहदा भी काफी बडा है। हालांकि वे अब भी आनाकानी सी कर रहे हैं.

error: Content is protected !!