वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एम के जैन राष्ट्रीय अवार्ड से पुरस्कृत

वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ एवं इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष इलेक्ट को आईएमए के नेशनल अवार्ड से आईएमए की 98 बी ऑल इंडिया नेशनल कॉन्फ़्रेंस केरल की राजधानी तिरुअनन्तपुरम में आयोजित कॉन्फ़्रेंस में प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफ़ी द्वारा नेशनल प्रेसिडेंट डॉ शरद कुमार अग्रवाल, नेशनल प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ आर .वी. अशोकन, नेशनल सेक्रेटरी जनरल डॉ अनिल कुमार जे नायक ने सम्मानित किया ।
ज्ञातव्य है कि डॉ एम के जैन ने विगत तीस वर्षों से सच्ची लगन से समर्पित स्वास्थ्य सेवाये प्रदान करते हुए विदिशा, मध्य प्रदेश और देश भर में उत्कृष्ट मुक़ाम हासिल कर आईएमए के साथियों के हृदय में अपनी अमिट छाप छोडी है । विदिशा के अधिकांश लगभग 130 चिकित्सक साथियों को आईएमए संस्था में सम्मिलित करवाया है । साथ ही हमेशा साथियों के सुख दुख में तत्पर रहते हुये हर संभव सहायता के लिये सतत् रूप से तैयार रहते रहे है और इसी वर्ष वह मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रेसिडेंट इलेक्ट भी भारी मतो से निर्वाचित हुये है।
इस राष्ट्रीय सम्मान की उपलब्धि पर आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरविंद जैन, प्रदेश प्रेसिडेंट डॉ सुब्बाराव, पूर्व प्रदेश प्रेसिडेंट डॉ अशोक मिश्रा, प्रदेश सेक्रेटरी डॉ पुष्पराज भटेले, प्रदेश के पूर्व एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष डॉ सुनील बहेल, डॉ दीपक साहू, विदिशा शाखा के पूर्व अध्यक्ष डॉ के सी बागरेचा, पूर्व उपाध्यक्ष डॉ नवीन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सोनकर, डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश की पूर्व आईएपी अध्यक्ष डॉ नीति अग्रवाल, विदिशा के प्रेसिडेंट डॉ राजीव जैन, सचिव डॉ राहुल जैन आईएपी के वरिष्ठ सदस्य डॉ सुमत जैन, डॉ आकाश जैन एवं आईएमए के समस्त सदस्यों, परिजनों, मित्रों और शुभ चिंतकों द्वारा शुभकामना और बधाई प्रेषित की है।

error: Content is protected !!