रामलला को समर्पित राजीव मिश्रा की राम नाम की पाती “अवध में आ गए भगवान” रिलीज के साथ हुआ वायरल

अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर सिंगर राजीव मिश्रा की राम नाम की पाती “अवध में आ गए भगवान” रिलीज हो गया है. इस राम भजन को राम भक्तों को अभूतपूर्व प्यार और स्नेह मिल रहा है. इस वजह से यह गाना रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरा देश आज पलके बिछाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनना चाहता है. राजीव मिश्रा का यह गाना देसी लोटा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने में भगवान श्री राम के जन्म की कथा का बखान किया गया है. राजीव मिश्रा की खूबसूरत आवाज ने इस गाने में चार चंद लगा दिए हैं, जो राम भक्तों के मन को मोहने वाले हैं.

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=69svmzmkPzg

राम नाम की पाती “अवध में आ गए भगवान” को लेकर राजीव मिश्रा ने कहा कि हमने गाने के जरिये भगवान राम की जन्मस्थली में उनकी वापसी पर स्वागत किया गया है. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मौके पर मैं इस खूबसूरत गाने का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, जिसे देसी लोट्टा प्राइवेट लिमिटेड ने बड़े शानदार तरीके से क्रिएट किया है. इसकी गीतकार श्यामली हैं. संगीत निर्देशक अमन श्लोक हैं. उनके साथ मिलकर हम यह बेजोड़ गाना लेकर आयेंगे.

error: Content is protected !!