नई दिल्ली, फरवरी, 2024- एसएंडपी ग्लोबल ने ‘इंडिया रिसर्च चैप्टर’ लांच करने की आज घोषणा की जो भारत उन्मुखी अनुसंधान और रिपोर्ट्स को गति देने की एक पहल है। इस पहल के तहत एसएंडपी ग्लोबल के सभी डिवीजन और क्रिसिल (एसएंडपी ग्लोबल की कंपनी) से विशेषज्ञ साथ आएंगे। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया लीडरशिप काउंसिल के तहत पेश इंडिया रिसर्च चैप्टर को विशेषज्ञों की टीम द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा जिसमें अर्थव्यवस्था, टेक्नोलॉजी, जेनरेटिव एआई, बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटोमोटिव, कंट्री रिस्क, कैपिटल मार्केट, सप्लाई चेन, एनर्जी ट्रांजिशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबिलिटी सहित व्यापक क्षेत्र शामिल होंगे।
इंडिया रिसर्च चैप्टर वर्ष 2030 तक भारत के विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अपने दावे को मजबूत करने के लिए भारत के लिए अवसरों, जोखिमों और संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंतर्दृष्टि विकसित करेगा। एसएंडपी ग्लोबल और क्रिसिल के विश्लेषकों की विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए यह चैप्टर अंतर्दृष्टि रिपोर्ट और श्वेत पत्रों की सीरीज पेश करेगा जिसमें घरेलू वातावरण को आकार देने वाले गतिशील कारकों पर अमूल्य दृष्टिकोण की पेशकश की जाएगी।
इंडिया लीडरशिप काउंसिल (एसएंडपी ग्लोबल एवं क्रिसिल) के प्रमुख और एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के चीफ डेटा ऑफिसर अभिषेक तोमर ने कहा, “पिछले एक दशक में भारत अपनी गतिशील अर्थव्यवस्था के साथ वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण देश के रूप में उभरा है और इसके प्रमुख क्षेत्र सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। एसएंडपी ग्लोबल में हम महज इस प्रगति पर ही नजर नहीं रख रहे बल्कि इंडिया रिसर्च चैप्टर की लांचिग के साथ हम रणनीतिक रूप से इसमें लगे हुए हैं। हमारी इंडिया लीडरशिप काउंसिल के मार्गदर्शन में हम भारतीय बाजार और इसकी अर्थव्यवस्था के प्रमुख रुख एवं घटनाक्रमों पर सतत संवाद, अंतर्दृष्टि और विश्लेषण के लिए एक मंच का निर्माण कर रहे हैं। एसएंडपी ग्लोबल के विशेषज्ञों की नज़र से हम हमारे ग्राहकों और इस बाजार को बदलावों का पूर्वानुमान लगाने और भारत के आर्थिक भविष्य को आकार दे रहे अवसरों का लाभ उठाने में समर्थ बनाएंगे।”
इस इंडिया रिसर्च चैप्टर का नेतृत्व एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की एशिया पैसिफिक कंट्री रिस्क प्रमुख दीपा कुमार और एसएंडपी ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट के एनर्जी ट्रांजिशंस एंड क्लीन टेक कंसल्टिंग की कार्यकारी निदेशक गौरी जौहर करेंगी जिसमें एसएंडपी ग्लोबल रिसर्च काउंसिल के सदस्य अतुल आर्य, मुख्य ऊर्जा रणनीतिकार, एसएंडपी ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स की ओर से एक्जीक्यूटिव स्पांसरशिप होगी। हाल ही में एसएंडपी ग्लोबल के प्रकाशन ‘Look Forward: India’s Moment’को आकार देने में अतुल आर्य की अहम भूमिका रही है।
एसएंडपी ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स में मुख्य ऊर्जा रणनीतिकार और एसएंडपी ग्लोबल रिसर्च काउंसिल के सदस्य अतुल आर्य ने कहा, “विश्व की सबसे तेज़ी से बढ़ रही प्रमुख अर्थव्यवस्था वाला देश भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था, टेक्नोलॉजी और भू-राजनीतिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमारा इंडिया रिसर्च चैप्टर एक रणनीतिक पहल है जिसका लक्ष्य भारतीय अर्थव्यवस्था और इसके विविध क्षेत्रों एवं उद्योगों की जटिलताओं और गतिशीलता को लेकर विचार नेतृत्व, समय पर अंतर्दृष्टि और गहन जानकारी उपलब्ध कराना है। हमारे विश्लेषकों की क्षेत्रवार और भौगोलिक विशेषज्ञता का उपयोग कर हम ऐसे समग्र, सुसंगत और अंतर्दृष्टि कवरेज की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उभरते नए वैश्विक क्रम में भारत के पथ को उजागर करे।”
एसएंडपी ग्लोबल इंडिया रिसर्च चैप्टर के अन्य सदस्यों में क्रिसिल में मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी, एसएंडपी ग्लोबल मोबिलिटी में निदेशक (वाहन बिक्री एवं पावरट्रेन फोरकास्ट- भारत एवं आसियान) पुनीत गुप्ता, एसएंडपी ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स में कंसल्टिंग एसोसिएट डायरेक्टर स्वाति माथुर, एसएंडपी ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स में इंडिया कंटेंट के प्रमुख पुलकित अग्रवाल, एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में एपीएसी फिनटेक रिसर्च एनालिस्ट संपत शर्मा नरियानूरी, एसएंडपी ग्लोबल मोबिलिटी में भारतीय उपमहाद्वीप के लिए एसोसिएट डायरेक्टर (लाइट व्हीकल प्रोडक्शन फोरकास्ट) गौरव वंगाल, एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबल में एपीएसी के लिए डायरेक्टर, कॉरपोरेट एंगेजमेंट राधिका तोमर और एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स में प्रबंध निदेशक (वित्तीय संस्थान, दक्षिण एवं दक्षिणपूर्व एशिया) गीता चुग शामिल हैं।
इस पहल के अंतर्गत विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में एसएंडपी ग्लोबल के अलग अलग डिवीजनों से विश्लेषकों और विशेषज्ञों की ओर से उनकी भारत विशेषज्ञता पर आधारित इनपुट्स शामिल होंगे। यह अग्रणी प्रकाशन 2024 के मध्य में प्रकाशित होने की संभावना है।