धूमधाम से मनाया गया प्रथम भूमिहार महिला समाज का स्थापना दिवस, महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह

रंग गुलाल के साथ होली के गानों पर खूब झूमीं प्रथम भूमिहार महिला समाज

पटना, 29 फरवरी 2024 : प्रथम भूमिहार महिला समाज का स्थापना दिवस, महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन आज पटना के होटल मौर्या में किया गया, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ शांति रॉय मौजूद रहीं. कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन विशिष्ट अतिथि पद्म श्री एवं पद्मविभूषण डॉ सी.पी ठाकुर एवं एमएलसी सच्चितानंद राय ने किया. मौके पर भूमिहार समाज के नामचीन लोग मौजूद रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सार्थक बताया. इनमें प्रख्यात चिकित्सक, जज, एम. एल .सी, शिक्षक, समाजसेवी आदि लोग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने को शामिल हुए.

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ बिन्नीबाला के द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर किया गया. इसके बाद कार्यक्रम में एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चार चांद लगा दिया. वहीँ, महिला दिवस के उपलक्ष्य पर समाज की विशिष्ट महिलाओं एवं पुरुषों को सम्मानित किया गया. श्वेता साही (रग्बी चैम्पियन), शोमना (क्रिकेट प्लेयर), वंदना रंजन (समाजसेविका), ऋतुराज पूजा (मगही एवं हिन्दी साहित्य), कृष्णा जी (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त), दिव्या मिता (हाईकोर्ट जज), निवेदिता निर्विकार (हाइकोर्ट एडवोकेट), दिव्या कुमारी (ट्रेन चालक), श्वेता विश्वास (महिला आयोग सदस्य), दिलमणी देवी (एक्स चेयरमैन महिला आयोग बिहार) एवं पद्मभूषण डॉ सी.पी. ठाकुर, संतेन्द्र संगीत (गायक), गौरव राय (ऑक्सीजन मैन), डॉ अभिषेक (समाज सेवक), प्रिय रंजन जी और केशव जी को संगठन के द्वारा सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष मुक्ता शर्मा ने अपने समाज के लिए किए गए कार्य एवं आनेवाले कार्य लक्ष्यों को बताया. कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों ने संगठन में होने वाले कार्यक्रम उद्देश्य को सराहा और आशीर्वाद भी दिया. इस तरह से इन्होने होली मिलन कार्यक्रम भी धमाल रूप से मनाया. एक से एक कलाकार अपने नृत्य गायन एवं कविता से रंग जमाया. इस खास मौके पर संगठन का शोविनयर लक्षिता प्रकाशित किया गया और लोगों में बंटवाया गया. वहीँ, महिमा शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दो प्रोजेक्ट को भी शुरू किया गया. इसमें एक है महावीर वात्सल्य में एयर प्यूरीफायर डोनेट किया गया और दूसरा एक जरूरतमंद को ठेला डोनेट किया गया. इस विशेष मौके पर शहर और समाज के अधिकाधिक लोग मौजूद थे.

error: Content is protected !!