हैदराबाद में निमाड़ के लोक चित्रों की महकी सुगंध

सनावद की बहू और खंडवा निमाड़ की बेटी राज्य शिखर सम्मान प्राप्त सौ पूर्णिमा चतुर्वेदी द्वारा निमाड़ के लोक चित्रों का सृजन के अंतर्गत निमाड़ की लोक शैली में श्री रामचंद्र एवं जिरोती के चित्रों का सृजन कर लोक -कला की सुरभि बिखेरी । संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एस.सी.झेड.सी.सी. नागपुर द्वारा हैदराबाद मे आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में आदिवासी लोक चित्रकला शिविर में 29 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक यह कार्य सम्पन्न किया गया।इनके साथ भोपाल के लोक सर्जक श्रीरवि विजोरिया ने सृजन में सहयोग दिया।प्रथम सत्र का आरंभ दीप प्रज्वलन श्रीमती पूर्णिमा द्वारा किया गया। इस अवसर पर साहित्यकार शिशिर उपाध्याय, हेमंत उपाध्याय, डॉक्टर सुमन चौरे, साधना उपाध्याय, अनुजा जोशी उपाध्याय, नमन चौरे, कंचन नेगी मुनमुन अत्रे, ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी.
हेमंत उपाध्याय 7999749125

error: Content is protected !!