स्तनपान प्रोत्साहन हेतु जागरूकता ही ज़रूरी – डॉ मनीष निगम
विदिशा । आईएपी विदिशा एवं शिशु विभाग मेडिकल कॉलेज विदिशा, ज़िला अस्पताल विदिशा एवं स्थानीय गर्ल्स कॉलेज विदिशा में जन जागरूकता हेतु स्तनपान प्रोत्साहन हेतु पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं एमबीबीएस विद्यार्थियों ऋचा सिंह, क्षितिज अंभोरे एवं वन्दिता सूर्या को क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं नर्सिंग ऑफिसर आरती, अमिता प्रजापति एवं नीतू विश्वकर्मा को क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं स्तनपान विषयक एमबीबीएस स्टूडेंटके क्विज कार्यक्रम में ऋचा सिंह एवं क्षितिज अंभोरे, जयंत साधवानी, ख़ुशी गोयल, वैष्णवी एवं अदिति अग्रवाल की टीम को क्रमशा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार अतिथियों डीन डॉ मनीष निगम, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ अविनाश लगावे, आईएपी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीति अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं आईएपी विदिशा अध्यक्ष डॉ एम के जैन, शिशुरोग विशेषज्ञ एवं आईएपी विदिशा के सचिव डॉ सुरेंद्र सोनकर द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किये गये । कार्यक्रम में डॉ दीपक उईके, डॉ प्रियशा त्रिपाठी, डॉ हेमंत यादव एवं शिशु विभाग का समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा ।
स्थानीय गर्ल्स कॉलेज विदिशा में स्तनपान विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कॉलेज प्राचार्या डॉ नीता पांडेय, डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ एम के जैन, डॉ सुरेंद्र सोनकर द्वारा विस्तार पूर्वक स्तनपान विषयक जागरूकता प्रदान की गई । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ आरती द्वारा किया गया ।