मीडियाटेक ने भारत में डिजिटल परिवर्तन को गति देने के लिए नवीनतम स्मार्टफोन, ऑटोमोटिव और आईओटी नवप्रवर्तन प्रदर्शित किए

नई दिल्ली, 18 नवंबर, 2024- वर्ष दो अरब से अधिक कनेक्टेड एज डिवाईस को ताकत प्रदान कर रही विश्व की अग्रणी फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने मोबाइल, ऑटोमोटिव और आईओटी में अपनी अग्रणी स्थिति प्रदर्शित की और जेनरेटिव एआई, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस, 5जी और स्मार्ट क्लस्टर्स में भविष्य के लिए तैयार टेक्नोलॉजीज़ को तेजी से अपनाने पर केंद्रित अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मीडियाटेक ने मीडियाटेक टेक्नोलॉजी डायरीज़ आयोजन के 14वें चैप्टर “This Chip Changes Everything” में अपने अग्रणी मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9400 चिपसेट से युक्त ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो समेत अपने नवीनतम नवप्रवर्तन को प्रदर्शित किया।

मीडियाटेक ने टाटा पंच ईवी और स्कोदा स्लेविया जैसे भारतीय ओईएम से गठबंधन के साथ अगली पीढ़ी के स्मार्ट वाहन टेक्नोलॉजीज को रेखांकित किया और अपना डायमेन्सिटी ऑटोमोटिव प्लेटफॉर्म प्रदर्शित किया। इस आयोजन में “मेड इन इंडिया” स्मार्ट क्लस्टर के लिए काइनेटिक ग्रीन ईलूना और काइनेटिक ग्रीन फ्लेक्स सहित जियो थिंग्स लिमिटेड से ताकत प्राप्त ईवी दोपहिया वाहन भी प्रदर्शित किए गए।

मीडियाटेक के महाप्रबंधक और उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट मार्केटिंग) फिनबर मोइनिहान ने कहा, “मीडियाटेक अद्भुत टेक्नोलॉजी का अनुभव कितना अधिक सुलभ बना रहा है, इसका भारतीय बाजार एक जबरदस्त उदाहरण है। मीडियाटेक भारत और दुनियाभर में नंबर 1 मोबाइल एसओसी प्रदाता है जो मोबाइल एआई नवप्रवर्तन की अगली लहर को गति दे रहा है। हमारी टेक्नोलॉजी डायरीज़ आयोजन में हम यह समझाया कि अग्रणी डायमेन्सिटी 9400 चिपसेट कैसे ऑन डिवाइस लोरा ट्रेनिंग और वीडियो जेनरेशन सहित नवीनतम जेनरेटिव एआई फीचर्स की पेशकश करता है। हमने इस बात को भी रेखांकित किया कि कैसे मीडियाटेक की टेक्नोलॉजी ड्राइवरों को सड़कों पर रहते हुए जोड़े रखती है।”

मीडियाटेक ने अग्रणी मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9400 और 7300 एसओसी सहित 5जी चिपसेट के लाइन अप और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के अपने नवीनतम पोर्टफोलियो को साझा किया। मीडियाटेक ने मोटोरोला, वॉबल एवं रीयल्म की स्मार्ट टीवी, माइको 3 स्मार्ट रोबोट, एमेजॉन ईको स्पॉट, गूगल टीवी स्ट्रीमर, एचएफसीएल 5जी एफडब्लूए सीपीई, आईमिन की ओर से स्मार्ट एंड्रॉयड कियॉस्क, जियोबुक, एसर की ओर से शक्तिशाली टैबलेट्स और इनवेंडिस की ओर से आईओटी गेटवे डिवाइसेज़ सहित सभी पोर्टफोलियो में कुछ नवीनतम गठबंधन को भी प्रदर्शित किया।

टेक्नोलॉजी डायरीज़ आयोजन के दौरान ओप्पो में प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी प्रमुख पीटर डोहयंग ने इस बात पर चर्चा की कि नए ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो स्मार्टफोन में कैसे डायमेन्सिटी 9400 एआई क्षमताओं को अगले स्तर पर ले जा रही है। डायमेन्सिटी 9400 एक ऑल बिग कोर डिजाइन जोकि आर्म्स वी9.2 सीपीयू आर्किटेक्चर पर निर्मित है और बेजोड़ गेमिंग और जेनरेटिव एआई अनुभव के लिए अति उन्नत जीपीयू और एनपीयू के साथ मिली है, परफॉर्मेंस में जबरदस्त बढ़ोतरी करती है।

मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकु जैन ने कहा, “मीडियाटेक में हमारा विजन इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी को निर्बाध रूप से आधुनिक जीवन के हर पहलू में शामिल करना है जिससे इस दुनिया के साथ बातचीत करने का तरीक बदल सके। चाहे वह अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन, स्मार्ट डिवाइस या ऑटोमोटिव नवप्रवर्तन के जरिए हो, हम जो भी संभव है, उसकी सीमा बढ़ाने के लिए समर्पित हैं।”

जैन ने कहा, “हमारा मानना है कि टेक्नोलॉजी का भविष्य इसकी जुड़ने, वृद्धि करने और जीवन को समृद्ध करने की इसकी क्षमता में निहित है और हम इस परिवर्तन में अग्रणी भूमिका के लिए संकल्पबद्ध हैं। जैसा कि हमने नवप्रवर्तन के अगले युग के लिए हमारी रूपरेखा पेश की है, हमारा ध्यान निरंतर ऐसे समाधान पेश करने पर केंद्रित है जो ना केवल अधिक स्मार्ट और तेज हों, बल्कि अधिक कुशल और टिकाऊ हों। हमारा लक्ष्य एक ऐसी दुनिया का निर्माण करना है जहां टेक्नोलॉजी ना केवल सुगमकर्ता हो बल्कि सकारात्मक बदलाव का उत्प्रेरक हो जिससे यह सुनिश्चित हो कि हर कोई इस अनंत संभावनाओं से लाभ उठा सके।”

टेक्नोलॉजी डायरीज़ में थिंकस्टार्टअप के सह संस्थापक संजीव शिवेश ने एक प्रभावशाली प्रोजेक्ट प्रदर्शन का आयोजन किया जिसे स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किया गया। इसमें एआई, आईओटी और रोबोटिक्स जैसी उभरती टेक्नोलॉजीज़ को लेकर युवा नवप्रवर्तकों से प्रेरित परियोजनाओं और एक टिकाऊ भविष्य के लिए समाधानों को रेखांकित किया गया।

मीडियाटेक टेक्नोलॉजी डायरीज़ एक संवादात्मक, सूचनाप्रद सीरीज़ है जो हमारे दैनिक जीवन को बदल रही नवीनतम प्रौद्योगिकियों को प्रस्तुत करती है। यह सीरीज़ मीडियाटेक के उस दर्शन के अनुरूप है जिसमें महान प्रौद्योगिकी सबकी पहुंच में आने और ग्राहकों का जीवन समृद्ध करने की बात की जाती है।

error: Content is protected !!