महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलाधिपति आनंद महिन्द्रा ने स्कूल ऑफ डिजिटल मीडिया एंड कम्युनिकेशन का उद्घाटन किया

महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलाधिपति आनंद महिन्द्रा ने स्कूल ऑफ डिजिटल मीडिया एंड कम्युनिकेशन (एसडीएमसी) का उद्घाटन किया। इस स्कूल के विशेष भवन में एक मल्टी-कैमरा शूटिंग फ्लोर के साथ सभी सुविधाओं से युक्त ऑडियो विजुअल स्टूडियो, एडवांस्ड लाइटिंग ग्रिड और प्रोडक्शन कंट्रोल रूम है। साथ ही यहां एक पोडकास्ट स्टूडियो, मोबाइल जर्नलिज्म (मोजो) स्टूडियो, क्रिएटर स्टूडियो, इमर्सिव (वीआर- एक्सआर) स्टूडियो फ्लोर और परिष्कृत एप्पल लैब एवं अत्याधुनिक एडिटिंग एवं पोस्ट प्रोडक्शन सुविधाएं मौजूद हैं जो उद्योग के मानक अनुरूप सॉफ्टवेयर एप्लीकेशंस से युक्त हैं।

ये नई सुविधाएं अवधारणा से लेकर तकनीकी, पेशेवर और नैतिक क्षमताओं का निर्माण कर अगली पीढ़ी के किस्सागोई करने वाले विद्यार्थियों को पोषित करने के विजन के अनुरूप हैं। सामाजिक जरूरतों और भावी संचारात्मक व्यवस्थाओं के नियोजन में शिक्षा प्रदान करने में निवेश करने वाले एक युवा स्कूल के तौर पर एसडीएमसी के पाठ्यक्रम का लक्ष्य टेक्नोलॉजी, रचनात्मकता और प्रामाणिकता को एकीकृत कर परिणाम हासिल करना है।

इस स्कूल ने अकादमिक वर्ष 2025-26 के लिए मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में एक नये डिग्री प्रोग्राम की घोषणा की है।

इस भवन का उद्घाटन एयरबस (इंडिया) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री रेमी मेइलार्ड, महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलपति डाक्टर यजुलू मेदुरी, इस स्कूल के डीन डाक्टर शशिधर ननजुनदइहा और अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया।

महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलाधिपति आनंद महिन्द्रा ने कहा, “जैसा कि हम तेज वृद्धि एवं विस्तार के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं, महिन्द्रा युनिवर्सिटी का विजन आने वाले कल के उन नेताओं को पोषित करने पर केंद्रित है जो अनूठे विचारक, जुनूनी नागरिक और साहसी परिवर्तन लाने वाले होंगे।”

महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलपति डाक्टर यजुलू मेदुरी ने कहा, “हमने विश्वस्तरीय सुविधाएं पेश की हैं जहां विद्यार्थियों की पहुंच विभिन्न पेशेवर और तकनीकी कौशल तक होगी। उन्नत टेक्नोलॉजी को पाठ्यक्रम के साथ एकीकृत कर और वैश्विक संस्थानों और शिक्षकों के साथ हमारी साझीदारी से हम ऐसे पेशेवर तैयार करना चाहते हैं जो वैश्विक वातावरण में उत्कृष्ट कार्य कर सकें।”

महिन्द्रा युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजिटल मीडिया एंड कम्युनिकेशन के डीन डाक्टर शशिधर ननजुनदइहा ने कहा, “हमारे स्कूल का शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण एक क्षमता निर्माण पद्धति के तौर पर है। आज इस बात की जरूरत है कि सही और जिम्मेदार तरीके से भावी पेशेवरों और मीडिया के नागरिकों के साथ मध्यस्थता संचार की व्यवस्था बेहतर की जाए। हमारी नई सुविधाएं इस दिशा में अंतर पाटने का काम करेंगी। हमारे शिक्षक, अतिथि शिक्षक, उद्योग और अंतरराष्ट्रीय गठबंधन इन उद्देश्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने को तैयार हैं।”

वर्ष 2023 में स्थापित स्कूल ऑफ डिजिटल मीडिया एंड कम्युनिकेशन (एसडीएमसी) तेजी से उभरते वैश्विक संचार परिदृश्य में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी प्रोग्राम की पेशकश करता है।

error: Content is protected !!