स्वाद की हर चाहत का जवाब – कार्तिक आर्यन के साथ फैंटा का नया कैम्पेन ‘फैंटा मांगता’!

नई दिल्ली,  फरवरी 2025: कोका-कोला इंडिया का लोकप्रिय बेवरेज ब्रैंड फैंटा एक बार फिर अपने नए कैंपेन ‘फैंटा मांगता’ के साथ हाजिर है। इस कैंपेन में ब्रैंड के सदाबहार एंबेसडर कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। यह कैंपेन खास तौर पर जनरेशन जी की पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और यह दिखाता है कि जब उन्हें कुछ स्वादिष्ट चाहिए होता है, तो फैंटा से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं होता।

फैंटा दशकों से सिर्फ एक सॉफ्ट ड्रिंक नहीं, बल्कि चटकीले रंग, मस्ती और बेहतरीन स्वाद का प्रतीक रहा है। यह हमेशा उन लोगों का पसंदीदा रहा है, जो बिना झिझक अपनी खुशियों का इजहार करते हैं। इस नए कैंपेन के जरिए ब्रैंड एक बार फिर वही जोश और उमंग लेकर आया है, जिससे लोग यह समझें कि जब बात स्वाद की हो, तो कोई भी समझौता नहीं करना चाहिए। अगर कुछ पीना ही है, तो वह सिर्फ फैंटा होना चाहिए।

इस कैंपेन की फिल्म ‘और कुछ नहीं मांगता, सिर्फ फैंटा मांगता’ इसी सोच को दर्शाती है। इसमें दिखाया गया है कि जब भी किसी को कुछ पीने का मन करता है, तो उसका सही जवाब सिर्फ फैंटा ही होता है। कार्तिक आर्यन अपने खास अंदाज में यह बताते हैं कि हर मूड, हर मौके और हर चाहत के लिए फैंटा ही सबसे बढ़िया साथी है।

 

कोका-कोला इंडिया और साउथ-वेस्ट एशिया में स्पार्कलिंग फ्लेवर्स की सीनियर कैटेगरी डायरेक्टर सुमेली चटर्जी का मानना है कि युवा अपनी व्यस्त जिंदगी के बीच भी कुछ स्वादिष्ट पाने का समय निकाल ही लेते हैं। फैंटा का अनोखा स्वाद हर लालच का सही समाधान है। नया कैंपेन ‘फैंटा मांगता’ इसी मजेदार और चुलबुले अंदाज को पेश करता है। इसमें किशोरों को यह संदेश दिया गया है कि जब भी उन्हें कुछ खास खाने-पीने का मन हो, तो फैंटा के स्वाद का आनंद लें। इस कैंपेन में कार्तिक आर्यन की आकर्षक मौजूदगी और 1980 के दशक के संगीत को नया अंदाज देकर इसे एक खास रूप दिया गया है, जो पुरानी यादों को आधुनिक तरीके से पेश करता है।

स्टूडियोएक्स, इंस्वा के क्रिएटिव हेड और वीएमएल इंडिया के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर मुकुंद ओलेटी ने कहा कि जब इंसान को सच में कुछ स्वादिष्ट चाहिए होता है, तो पैसा, सोना या शोहरत भी उसकी चाहत को पूरा नहीं कर सकते। उस समय सिर्फ फैंटा ही चाहिए होता है। इसी विचार को साकार करने के लिए इस कैंपेन की प्यारी-सी कहानी गढ़ी गई है, जिसमें एक यादगार ट्रैक के जरिए पूरे संदेश को मजेदार तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह ट्रैक इतना आकर्षक है कि वे खुद को इसे गुनगुनाने से रोक नहीं पा रहे हैं।

इस कैंपेन का चेहरा बने कार्तिक आर्यन ने कहा कि ‘फैंटा मांगता’ कैंपेन का हिस्सा बनना उनके लिए बेहद मजेदार रहा। फैंटा हर पल में एक नई ताजगी भर देता है और उसे खास बना देता है। यह जिंदगी को खुलकर जीने और अपनी मनचाही चीजों का मजा लेने का प्रतीक है।

यह 360-डिग्री कैंपेन टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया जाएगा, जिसमें लालच को शांत करने और जिंदगी को मस्ती भरे अंदाज में जीने का नया नजरिया मिलेगा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!