माज़ा के नए कैंपेन के साथ छोटी खुशियों का बड़ा जश्न!

नई दिल्लीफरवरी 2025: माज़ा भारत में बेहद पसंद किया जाने वाला मैंगो ड्रिंक हैजिसे असली अल्फांसो आमों से बनाया जाता है। अपने बेहतरीन स्वाद और गाढ़ेपन के कारण यह आम प्रेमियों का पसंदीदा पेय बन चुका है। कोका-कोला इंडिया का यह लोकप्रिय ब्रांड अब अपने नए कैंपेन माज़ा हो जाये के जरिए जश्न मनाने का एक नया तरीका पेश कर रहा है। इस कैंपेन का मकसद लोगों को हर छोटी-बड़ी खुशी का आनंद लेने और उसे खास बनाने के लिए प्रेरित करना है। 

यह कैंपेन एक महत्वपूर्ण संदेश देता है कि भारत अपनी बड़ी खुशियों और त्योहारों को धूमधाम से मनाने के लिए जाना जाता हैलेकिन अक्सर हम अपनी छोटी-छोटी जीतों और पलों को अनदेखा कर देते हैं। यही छोटी-छोटी उपलब्धियां हमें अंदर से खुशी और संतोष देती हैं। माज़ा चाहता है कि हम अपने रोजमर्रा की इन छोटी खुशियों को भी खास अंदाज में मनाएं।

माज़ा का नया कैंपेन हमें यह याद दिलाता है कि जिंदगी में हर दिन कुछ न कुछ अच्छा होता है। हमें इन पलों का आनंद लेना चाहिए और अपनी छोटी-छोटी सफलताओं को मनाने का कोई न कोई बहाना ढूंढना चाहिए। माज़ा इन खुशियों का साथी बनकर साधारण पलों को खास बना देता है और हमें जिंदगी का स्वाद पूरी तरह से चखने का मौका देता है।

कोका-कोला इंडिया एंड साउथवेस्ट एशिया में न्यूट्रीशन कैटेगरी के डायरेक्टर अजय कोनाले का कहना है कि माज़ा पिछले करीब पांच दशकों से भारतीय उपभोक्ताओं को असली आम का बेहतरीन अनुभव दे रहा है। यह देश के सबसे पसंदीदा बेवरेज ब्रांड्स में से एक बना हुआ है। अब कंपनी माज़ा को और अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए अपनी रणनीति में नयापन ला रही हैताकि आम का यह असली स्वाद लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन सके। बदलते समय के साथ डिजिटल माध्यमों का प्रभाव बढ़ा हैइसलिए उपभोक्ताओं से जुड़ने के तरीकों को भी अधिक प्रभावी और रोचक बनाया जा रहा है। 

इस कैंपेन की परिकल्पना ऑगिल्वी इंडिया ने डब्ल्यूपीपी के ओपनएक्स के तहत की है। ऑगिल्वी इंडिया के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर सुकेश नायक का कहना है कि माज़ा के इस नए कैंपेन ने हमें एक नई दुनिया तलाशने का मौका दिया है। इसीलिए हमने माज़ा की बोतल पर दिखने वाले किरदारों को ही अपनी कहानियों का केंद्र बनायाजो छोटी-छोटी जीत का जश्न मनाने का संदेश देते हैं। ये हमारे और आपके जैसे आम लोग हैंजो अपनी छोटी-छोटी सफलताओं को माज़ा के साथ सेलिब्रेट करने का रिवाज बना चुके हैं। इस कैंपेन का हर पहलू और माध्यम इसी विचार को दर्शाता है कि जीवन की छोटी-छोटी खुशियों का असली मजा माज़ा के साथ ही लिया जा सकता है। 

माज़ा का यह नया कैंपेन हमें याद दिलाता है कि खुशियां केवल बड़ी उपलब्धियों तक सीमित नहीं होतींबल्कि वे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में भी बसी होती हैं। हमें बस उन्हें पहचानकर उनका पूरा आनंद लेना चाहिए। आमों के प्रति भारत के प्रेम को सम्मान देते हुए माज़ा लगातार असली अल्फांसो आम का स्वाद अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचा रहा है। यह पेय हर छोटे-बड़े अवसर को खास बनाने में एक अहम भूमिका निभा रहा हैजिससे हर जीत और हर खुशी का स्वाद और भी मीठा हो जाता है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!