2025 तक 20,000 शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए सैमसंग का अनूठा पहल – “गैलेक्सी एम्पावर्ड

नई दिल्लीफरवरी, 2025 : भारत के सबसे बड़े उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने “गैलेक्सी एम्पावर्ड” नामक एक अनूठे सामुदायिक कार्यक्रम की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकोंप्रधानाचार्यों और प्रशासकों को सशक्त बनाकर भारत में शिक्षा को नई दिशा देना है।

दिग्गज निशानेबाज और 2008 ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की मौजूदगी में शुरू किए गए इस कार्यक्रम का मकसद शिक्षण में तकनीक को शामिल कर नवाचार को बढ़ावा देना और शिक्षा में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। यह पहल शिक्षकों को भविष्य की कक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए नियमित ऑन-ग्राउंड और ऑनलाइन शिक्षण सत्र प्रदान करेगी। तकनीक के क्षेत्र में एक अग्रणी ब्रांड होने के नातेसैमसंग का लक्ष्य ऐसे भविष्य के लिए तैयार कक्षाओं का निर्माण करना हैजहां शिक्षक नवीनतम तकनीक और आधुनिक शिक्षण विधियों को अपनाकर बेहतर शिक्षा दे सकें।

गैलेक्सी एम्पावर्ड” न केवल शिक्षकों के लिए फायदेमंद हैबल्कि यह स्कूलों को भी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का अगुवा बनने में मदद करता है। बेहतर शिक्षण विधियों और तकनीक-संचालित सीखने के माहौल के जरिए स्कूल खुद को अभिभावकों की पहली पसंद बना सकते हैंजिससे उनकी प्रतिष्ठा मजबूत होगी और उन्हें समुदाय में अधिक पहचान मिलेगी। खास बात यह है कि “गैलेक्सी एम्पावर्ड” कार्यक्रम पूरी तरह निःशुल्क हैजिससे शिक्षकों और स्कूलों को बिना किसी आर्थिक बाधा के शिक्षा को उन्नत बनाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें।

सैमसंग इंडिया के एमएक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंटराजू पुलन ने कहा, “गैलेक्सी एम्पावर्ड के माध्यम सेहम शिक्षकों को ऐसे टूल्स प्रदान कर रहे हैं जो छात्र जुड़ाव को बेहतर बनाएंगे और शिक्षा पर स्थायी प्रभाव डालेंगे। शिक्षक विकास में निवेश करकेसैमसंग उन्हें कक्षा में अपने प्रभाव को अधिकतम करने के लिए सशक्त बना रहा हैजिससे शिक्षा प्रणाली की बुनियाद और मजबूत होगी। यह पहल हमारे ‘बेहतर कल के लिए नवाचार’ के दृष्टिकोण के अनुरूप हैताकि शिक्षा हमेशा नवाचार के केंद्र में रहे और हर शिक्षक के पास सफलता के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों।”

दिसंबर 2024 से अब तक, “गैलेक्सी एम्पावर्ड” कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में लाइव प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से 2,700 से अधिक शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। इस पहल का लक्ष्य 2025 तक 20,000 शिक्षकों को सशक्त बनाना है। दिल्ली चरण के तहतसैमसंग ने 250 स्कूलों में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया है। पहले चरण में महातत्व एजुकेशनल एडवाइजरी और STTAR के साथ साझेदारी की गई थीसाथ ही विशेषज्ञ प्रशिक्षकों और शिक्षाविदों को नियुक्त किया गया है ताकि वे शिक्षकों को इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दे सकें।

मुख्य अतिथि और 2008 ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहाशिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की नींव होती हैऔर सैमसंग ने यह समझा है कि शिक्षकों को सही उपकरण और सहायता देकर वे कक्षा में तकनीक का बेहतर उपयोग कर सकते हैं। जब शिक्षक और शिक्षा प्रशासक सशक्त होते हैंतो एक ऐसा माहौल बनता है जहाँ तकनीक शिक्षा को आसान और प्रभावी बनाती हैसीखने की बाधाएँ दूर करती है और भविष्य की शिक्षा को आकार देती है। मुझे विश्वास है कि यह पहल शिक्षकों को अधिक प्रभावी रूप से पढ़ाने में मदद करेगी और व्यापक स्तर पर बेहतर शिक्षण अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।”

सैमसंग इंडिया के एमएक्स बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट आदित्य बब्बर ने कहासैमसंग की ‘गैलेक्सी एम्पावर्ड’ पहल शिक्षकों को आधुनिक तकनीकमिश्रित शिक्षण उपकरणों और एक मजबूत सहयोगी समुदाय तक पहुँच प्रदान करके सीखने की खाई को पाटने का कार्य कर रही है। ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण के ज़रिए शिक्षक अपनी कक्षाओं में तकनीक का अधिक प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कर सकते हैं। सैमसंग के उत्पादों और विशेष रूप से तैयार किए गए संसाधनों के माध्यम से हम शिक्षकों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर रहे हैंजिससे वे छात्रों की भागीदारी बढ़ा सकेंअपने कार्यों को आसान बना सकें और शिक्षण को अधिक प्रभावी बना सकें।”

गैलेक्सी एम्पावर्ड” पहल तीन मुख्य स्तंभों पर आधारित है— तकनीकी दक्षता, अनुभव आधारित शिक्षा और सहकर्मी नेटवर्किंग । यह पहल प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर और शिक्षा प्रशासकों तकसभी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैताकि प्रत्येक शिक्षक को उनके शिक्षण माहौल के अनुसार आवश्यक सहयोग और संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें।

तकनीकी दक्षता: गैलेक्सी एम्पावर्ड” शिक्षकों को उनकी कक्षाओं में नवीनतम डिजिटल टूल्स के उपयोग में सक्षम बनाता है। इसके तहत लचीले ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्रऑफलाइन बूटकैंप और विस्तृत संसाधन लाइब्रेरी उपलब्ध कराई जाती हैजिससे शिक्षक गेमिफिकेशन तकनीकोंइंटरैक्टिव ऐप्स और वर्चुअल क्लासरूम को अपनी शिक्षा प्रणाली में शामिल कर सकते हैं। व्यावहारिक प्रशिक्षण और प्रमाणन: शिक्षकों को व्यावहारिक कार्यशालाओंमार्गदर्शन और प्रमाणन के अवसर दिए जाएंगेजिससे वे अपने कौशल को निखार सकें और अपनी उपलब्धियों को मान्यता दिला सकें। इस कार्यक्रम में पाठ्यक्रम और सामग्री निर्माण से जुड़े विशेष संसाधन शामिल हैंसाथ ही शिक्षकों के मानसिक और शारीरिक कल्याण से संबंधित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। सहयोग और नेटवर्किंग: गैलेक्सी एम्पावर्ड” शिक्षकों को एक सशक्त समुदाय से जोड़ता हैजहाँ वे अन्य शिक्षकोंउद्योग विशेषज्ञों और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विचारकों के साथ सीधे संवाद कर सकते हैं। इस पहल के तहत विशेष पैनल चर्चाएँ और मुख्य सत्र आयोजित किए जाते हैंजो शिक्षकों को नई सीखने की रणनीतियों और संसाधनों से जोड़ते हैं।

सैमसंग, “गैलेक्सी एम्पावर्ड” कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षकों और स्कूल लीडर्स के लिए स्मार्टफोनटैबलेटलैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर विशेष छूट प्रदान कर रहा है। इसके अतिरिक्तविस्तारित वारंटीनिःशुल्क बीमा और सीमित समय के लिए विशेष ऑफ़र जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

 

गैलेक्सी एम्पावर्ड” के साथ शिक्षा की नई दिशा में कदम बढ़ाएँ गैलेक्सी एम्पावर्ड” शिक्षकों और स्कूलों के लिए एक निःशुल्क कार्यक्रम हैजो उनके पेशेवर विकास और शैक्षिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण संसाधन उपलब्ध कराता है। इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक तकनीकों और आवश्यक कौशल से सशक्त बनाना हैताकि वे अपने शिक्षण अनुभव को और अधिक प्रभावी बना सकें। 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!