बाथरूम में मृत मिला प्रेमी युगल

मुरादाबाद। मुरादाबाद में एक फ्लैट के बाथरूम में प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह फ्लैट हाईप्रोफाइल रिहायश में शुमार सिविल लाइंस में कांठ रोड स्थित गौर ग्रेशियस अपार्टमेंट में तीसरी मंजिल पर है। दोनों शव निर्वस्त्र मिले। इसमें युवती बीडीएस की छात्रा और फ्लैट स्वामी सरकारी डाक्टर की बेटी थी, जबकि दिल्ली निवासी युवक बाजपुर में बीटेक छात्र बताया जा रहा है। उसके पिता दिल्ली में निर्यातक हैं।

छात्रा के पिता मुरादाबाद के ग्रामीण इलाके में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं। वह 10 जनवरी को पत्नी और छोटे बेटे के साथ देहरादून स्थित अपने मूल निवास गए थे। मुरादाबाद स्थित गौर ग्रेशियस अपार्टमेंट के फ्लैट में उनकी दोनों बेटियां ही थीं। बड़ी बेटी शहर के ही एक डेंटल कालेज से बीडीएस तो छोटी यहां के एक इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक कर रही है। सोमवार रात बीस वर्षीय बीडीएस की छात्रा अपने स्टडी रूम के बाथरूम में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालात में मृत पाई गई।

पुलिस के मुताबिक, डाक्टर दंपती के बाहर जाने पर अक्सर युवक यहां अपनी प्रेमिका से मिलने आ जाता था। इस बार भी उसके दो दिन से यहां आने की चर्चा है। दोनों के बाथरूम में मृत मिलने की जानकारी डाक्टर की छोटी बेटी के जरिए हुई। बताते हैं कि शक के आधार पर उसने आसपास के लोगों की मदद से बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो दोनों मृत मिले।

सीओ अलका और एसओ सतीश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंकर मौका मुआयना किया। शवों को कब्जे में लेने के बाद बताया कि मरने वाला युवक सैनिक इन्क्लेव, सेक्टर-तीन, मोहन गार्डन, उत्तम नगर, नई दिल्ली का रहने वाला था। पुलिस को संदेह है कि दोनों स्नान के लिए बाथरूम में गए होंगे और गैस गीजर के कारण दोनों का दम घुट गया होगा। सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी।

error: Content is protected !!