स्प्राइट लेकर आया ‘जोक इन अ बॉटल’ का नया सीज़न

नई दिल्ली, मार्च 2025: मशहूर लेमन ड्रिंक, स्प्राइट एक बार फिर अपना जोक इन ए बॉटल (JIAB) कैंपेन लेकर आया है। इस बार, स्‍प्राइट अपने जोक इन अ बॉटल के सीजन 3 में सिर्फ चुटकुले नहीं सुना रहा, बल्कि इसने मज़ाकिया संगीत और आवाज़ों का भी इस्तेमाल किया है। ब्रांड ने कुछ नया करने की कोशिश की है, जिससे लोगों को और भी ज़्यादा हँसी आए।

आजकल के युवाओं को कॉमेडी बहुत पसंद है, और सोशल मीडिया और मीम कल्चर ने भारत में कॉमेडी को एक नया रूप दिया है। स्प्राइट ने युवाओं के लिए एक कॉमेडी कैंपेन शुरू किया है, जो अब अपने तीसरे सीज़न के साथ लौट रहा है। इस बार, वे देश के हर कोने में लोगों को उनके इलाके के हिसाब से मज़ाक सुनाएंगे।

इस सीजन में सिर्फ चुटकुला नहीं सुनाए जा रहे हैं, बल्कि मीम, स्‍केचेज, रील्स और क्लिप्स सहित अलग-अलग तरह से कॉमेडी को पेश किया गया है। स्प्राइट ने सोशल मीडिया के मशहूर कलाकार यशराज मुखाते के साथ मिलकर एक खास तरह का मज़ाकिया संगीत तैयार किया है। इस संगीत में हँसी की आवाज़ें और मजेदार पंचलाइनें होंगी, जो कॉमेडी को और भी मज़ेदार बनाएंगी। ये कॉमेडी दिखाती है कि आजकल ब्रैंड्स अपनी कहानी को बेहतरीन बनाने के लिए किस तरह संगीत का इस्‍तेमाल करते हैं।

स्प्राइट अपने ग्राहकों को सीधा नया और खास कंटेंट देगा। ‘जोक इन ए बॉटल’ में भारत के 120 सबसे मशहूर कंटेंट क्रिएटर्स के वीडियो होंगे। उपभोक्‍ता बस क्‍यूआर कोड स्कैन करके कॉमेडी वीडियो देख सकते हैं, जो रोज़मर्रा की परेशानियों को मनोरंजन में बदल देंगे। और इन वीडियो में स्प्राइट का नया मज़ाकिया संगीत भी होगा।

कोका-कोला इंडिया और साउथवेस्‍ट एशिया में स्पार्कलिंग फ्लेवर्स की सीनियर कैटेगरी डायरेक्टर सुमेली चटर्जी ने कहा, “स्प्राइट का जोक इन ए बॉटल युवाओं को उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को हँसी-मज़ाक में देखने का तरीका देता है। यशराज मुखाते ने इस अभियान में संगीत और कॉमेडी को मिलाकर इसे और भी मज़ेदार बना दिया है। उनकी मदद से हमने हँसी की आवाज़ों और मजेदार पंचलाइनों को संगीत के साथ मिलाकर एक नया और मनोरंजक अनुभव बनाया है। स्प्राइट के लिए खासतौर से बनाया गया यह अभियान युवाओं को बहुत पसंद आएगा।’’

अपना रोमांच जाहिर करते हुए यशराज मुखाते ने कहा कि स्प्राइट हमेशा से कूल रहा है और जोक इन ए बॉटल का यह नया सीजन इसे और भी मज़ेदार बना देता है। हमने मज़ाकिया बीट्स को कॉमेडी के साथ मिलाकर कुछ नया और मजेदार बनाया है। यह ऐसा ट्विस्ट है कि आप पंचलाइन सुनने से पहले ही मुस्‍कुरा देंगे।”

अपने विशिष्ट स्वाद और नये नजरिये के साथ, स्प्राइट हमेशा से एक ऐसा ब्रांड रहा है जो रोजमर्रा के पलों में एक स्‍पार्क जोड़ता है। जोक इन अ बॉटल सीज़न 3 बताता है कि रिफ्रेशमेंट की तरह ही हंसी-मजाक एक अप्रत्याशित ट्विस्ट के साथ सबसे अच्छा लगता है। यह अभियान टीवी, डिजिटल और आउटडोर प्लेटफॉर्म पर भी दिखाया जाएगा। तो स्‍प्राइट की एक बोतल लें, उसे स्‍कैन करें और शानदार ‘ठंड रख’ पलों से भरपूर सीज़न के लिए तैयार हो जाएं!

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!