सैमसंग ने गैलेक्सी टैब S10 FE और गैलेक्सी टैब S10 FE+ सीरीज़ को लॉन्‍च किया

नई दिल्ली अप्रैल, 2025: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज गैलेक्सी टैब S10 FE और गैलेक्सी टैब S10 FE+ को लॉन्‍च किया है। इसस ग्राहकों को प्रीमियम टैबलेट डिज़ाइन पर गैलेक्सी इकोसिस्टम के लिए नए प्रवेश बिंदु मिलेंगे। गैलेक्सी टैब S FE सीरीज़ में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन और सबसे पतले बेज़ेल्स दिए गए हैं जिससे इसका डिस्‍प्‍ले ज्‍यादा बड़ा हो गया है। गैलेक्सी टैब S10 FE+ पर आप एंटरटेनमेंट से लेकर पढ़ाई और रोजमर्रा के कार्य कर सकते हैं और आपको टैबलेट देखने का एक मजेदार अनुभव मिलेगा। सैमसंग के इंटेलीजेंट फीचर्स की मदद से यूजर्स आसानी से अधिक काम कर सकते हैं। यह टैबलेट इतने पतले हैं कि यूजर्स चलते-फिरते भी क्रिएटिव और उपयोगी काम कर सकते हैं।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस की नई कंप्यूटिंग आरएंडडी टीम के ईवीपी और प्रमुख चांगटे किम ने कहा, ‘‘नई गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज़ में आधुनिक एआई और सैमसंग के अन्य उपकरणों से जुड़ने की क्षमता है, जिससे टैबलेट का इस्तेमाल करने वाले ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को बेहतर अनुभव मिलेगा। यह टैबलेट दिखने में भी बहुत सुंदर है और इसका प्रदर्शन भी शानदार है। इस टैबलेट में स्लिम बेजे़ल दिए गए हैं और इसकी स्क्रीन भी बड़ी है, जिससे लोगों को ज़्यादा काम करने, नई चीज़ें बनाने और नई बातें जानने में मदद मिलेगी। इस टैबलेट में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जिससे इसका इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा।’’

गैलेक्सी टैब S सीरीज़ की विरासत डिजाइन को पतले बेज़ेल्स के साथ मिलाकर, गैलेक्सी टैब S10 FE+ का 13.1इंच डिस्प्ले पिछले FE+ की तुलना में लगभग 12% बड़ी स्क्रीन पर शानदार मनोरंजन प्रदान करता है। गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज़ पर 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट से शानदार विजुअल्‍स और 800 निट्स एचबीएम तक की विजिबिलिटी मिलती है। इससे टैब पर वीडियो देखने और गेम खेलने का जबर्दस्‍त अनुभव होता है। विजन बूस्टर के अपने आप होने वाले एडजस्‍टमेंट बदलते बाहरी वातावरण में भी चमक और दृश्यता को बढ़ाते हैं, जबकि आंखों के तनाव को कम करने के लिए ब्‍लू-लाइट एमिशन को सुरक्षित ढंग से कम किया गया है।

गैलेक्सी टैब S10 FE  सीरीज़ काम के दौरान या पढ़ाई करते समय उत्पादकता को बढ़ाती है, और बिना रुकावट के तेज गेमप्ले प्रदान करती है। परफॉर्मेंस में किए गए कुछ बदलावों से गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज़ पहले से ज़्यादा तेज़ चलेगी। इससे आप एक साथ कई ऐप खोलकर काम कर सकते हैं, जैसे कि वीडियो देखना, नोट्स लेना, और इंटरनेट पर जानकारी ढूंढना। ये सब काम एक साथ करने में टैबलेट हैंग नहीं होगा। अगर आप क्लास में या ऑफिस में कुछ ज़रूरी चीज़ों की फोटो लेना चाहते हैं, तो इस टैबलेट का कैमरा भी पहले से बेहतर है। इसमें 13 मेगापिक्सल का हाई रिजॉल्‍यूशन कैमरा हैजो साफ और अच्छी तस्वीरें लेता है।

 नई गैलेक्सी टैब एस10 एफई सीरीज़ में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे बहुत उपयोगी बनाते हैं। चाहे आप काम कर रहे हों या गेम खेल रहे हों, यह टैबलेट आपके हर काम में साथ देगा। यह पिछले मॉडल से 4% हल्का है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान है। इसका डिज़ाइन पतला है, इसलिए इसे घर, कॉलेज, ऑफिस या कहीं भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह टैबलेट मजबूत और टिकाऊ हैऔर यह पानी और धूल से भी सुरक्षित है। पूरी FE सीरीज़ नए गैलेक्‍सी टैब S10 सीरीज़ की तरह IP68 रेटिंग्‍स के साथ पेश की गई है।

 गैलेक्सी इकोसिस्टम में प्रीमियम अनुभव प्रदान करने की सैमसंग की विरासत को देखते हुए, गैलेक्सी टैब S10 FE+ और गैलेक्सी टैब S10 FE, FE सीरीज़ के पहले मॉडल हैं जो आज के जमाने की एआई क्षमताओं से लैस हैं, और यूजर्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ाते हैं।

 फैंस के पसंदीदा सर्कल टू सर्च विद गूगल की मदद से अगर आप टैबलेट पर कुछ देखते हैं और उसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको ऐप बदलने की ज़रूरत नहीं है। आप सीधे स्क्रीन पर ही उस चीज़ को खोज सकते हैं। आप तुरंत जानकारी पा सकते हैं, स्क्रीन पर लिखे शब्दों का अनुवाद कर सकते हैं, या होमवर्क में मदद ले सकते हैं। और यह सब एक बड़ी स्क्रीन पर आसानी से किया जा सकता है।

सैमसंग नोट्स में हस्तलेखन और पाठ की त्वरित गणना के लिए सॉल्व मैथ और नोट्स को आसानी से साफ करने के लिए हैंडराइटिंग हेल्प जैसे फीचर्स नोट लेने को पहले से कहीं अधिक आसान बनाते हैं ताकि यूजर्स मौजूदा पल पर ध्‍यान दे सकें।

बुक कवर कीबोर्ड पर गैलेक्सी एआई की के एक टैप से एआई सहायक तुरंत लॉन्च हो जाते हैं। इसके अलावा, अधिक व्यक्तिगत अनुभव के लिए यूजर्स की प्राथमिकताओं के आधार पर एआई असिस्‍टेंट्स को कस्‍टमाइज किया जा सकता है।

एक अपग्रेड किया गया ऑब्जेक्ट इरेज़र यूजर्स को फौरन और आसान एडिट्स के लिए स्वचालित सुझावों के साथ, तस्वीरों से अवांछित वस्तुओं को आसानी से हटाने की अनुमति देता है।

नया पेश किया गया बेस्ट फेस सबसे बढि़या एक्‍सप्रेशंस और फीचर्स का चयन व संयोजन करके एकदम परफेक्‍ट ग्रुप इमेजेज देता है।

ऑटो ट्रिम हाइलाइट रील को बिना किसी परेशानी के संकलित करने के लिए कई वीडियो को निकालकर यादगार क्षणों को जीवंत बनाता है।

गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज़ प्री-लोडेड ऐप्स और टूल्स जैसे ल्यूमाफ्यूजन, गुडनोट्स, क्लिप स्टूडियो पेंट और नोट्सशेल्फ़ 3, स्केचबुक और पिक्सआर्ट जैसे अन्य स्पॉटलाइट ऐप्स के साथ रचनात्मकता के लिए एक आदर्श कैनवास के रूप में भी काम करती है।

एआई का बेहतरीन अनुभव देने के लिए, FE सीरीज़ सैमसंग के दूसरे गैलेक्सी उपकरणों से आसानी से जुड़ जाती है। गैलेक्‍सी टैब S10 सीरीज़ की ही तरह, यूजर्स को अपने घर का पूरा नजारा मिलता है क्‍योंकि होम इनसाइट विजेट डैशबोर्ड और 3डी मैप व्यू फीचर आपके घर का एक नक्शा दिखाता है और आपको बताता है कि आपके घर के उपकरण कैसे काम कर रहे हैं। स्मार्टथिंग्स-इनेबल्‍ड डिवाइसेस  का समराइज्‍ड स्‍टेटस अपडेट घर से बाहर होने पर आपको मन की शांति देता है।

किसी भी गैलेक्सी डिवाइस की तरह, गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज़ में सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखा गया है।  सैमसंग गैलेक्सी के डिफेंस-ग्रेड, मल्‍टी-लेयर सिक्‍योरिटी प्लेटफॉर्म, सैमसंग नॉक्स से इसे सुरक्षित किया गया है। यह महत्वपूर्ण जानकारी को सुरक्षित रखता है और शुरुआत से अंत तक हार्डवेयर के साथ सभी संभावित जोखिमों से बचाव करता है, वास्तविक समय में खतरों का पता लगाता है और मिलकर सुरक्षा प्रदान करता  है।

गैलेक्सी टैब S10 FE और गैलेक्सी टैब S10 FE+ सीरीज़ 3 अप्रैल से चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होंगे और इन्‍हें तीन रंगों – ग्रेसिल्वर और ब्लू में उतारा गया है।

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!