हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2024-25 में दिखाया दमदार प्रदर्शन, रिटेल और थोक बिक्री में बनाई बढ़त

नई दिल्ली, अप्रैल 2025- दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2024-25 का शानदार समापन किया है। कंपनी ने रिटेल और थोक दोनों क्षेत्रों में टू-व्हीलर इंडस्ट्री में अपना नेतृत्व और भी सुदृढ़ करते हुए बाज़ार में अग्रणी स्थिति बरकरार रखी है।

एफएडीए के आंकड़े: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के रिटेल आंकड़ों के अनुसार: हीरो मोटोकॉर्प ने लगातार 24वें वर्ष अपनी बाजार अग्रणी स्थिति बनाए रखी, और वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 54,45,251 यूनिट्स की खुदरा बिक्री दर्ज की। मार्च 2025 में भी कंपनी ने 4,35,828 यूनिट्स की रिटेल बिक्री के साथ शीर्ष स्थान कायम रखा। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) श्रेणी में, कंपनी ने VIDA V2 के 48,674 यूनिट्स की रिटेल बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष की 17,720 यूनिट्स की तुलना में 174% की वार्षिक वृद्धि दर्शाती है। खासतौर पर मार्च 2025 में VIDA V2 की 7,982 यूनिट्स की खुदरा बिक्री हुई, जो मार्च 2024 में बेची गई 4,085 यूनिट्स की तुलना में 95% अधिक है।

वित्त वर्ष 2024-25 की प्रमुख उपलब्धियां: खुदरा के साथ-साथ थोक खंड में भी हीरो मोटोकॉर्प ने वित्‍त वर्ष 25 में कुल 58,99,187 यूनिट्स (5.9 मिलियन) की बिक्री दर्ज की, जिससे इसकी मार्केट लीडरशिप और भी मजबूत हुई। मार्च 2025 में कंपनी ने 5,94,604 यूनिट्स का डिस्पैच किया, जो साल-दर-साल आधार पर 12% की वृद्धि दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी हीरो मोटोकॉर्प की गति बनी रही, जहां वित्‍त वर्ष 25 में कंपनी की कुल बिक्री 287,429 यूनिट्स रही, जो FY’24 की तुलना में 43% अधिक है। ईवी सेगमेंट में, कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री दर्ज की। वित्त वर्ष 2024-25 में 58,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्पैच किए गए, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 200% की वृद्धि है। कंपनी ने आईसीई और ईवी दोनों क्षेत्रों में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया, जिसमें Xtreme 250R, Xpulse 210, Destini 125, Xoom 125, Xoom 160 और VIDA V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे प्रमुख लॉन्च शामिल हैं। साथ ही कंपनी ने मास-मार्केट ईवी सेगमेंट में प्रवेश कर कम्यूटर और प्रीमियम कैटेगरीज में अपनी पकड़ मजबूत की।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!