नई दिल्ली, अप्रैल, 2025- अमेरिकन एक्सप्रेस ने 2025 ग्लोबल ट्रैवेल ट्रेंड्स रिपोर्ट जारी की है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि भारतीय यात्री किस तरह से सोच समझकर यात्रा की योजना बना रहे हैं। इसमें स्थानीय और हाथ से बने सामानों की खरीदारी से लेकर लग्जरी वस्तुओं की खरीद के लिए विशेष यात्रा की तैयारी या कंसर्ट्स एवं खेल आयोजनों में शामिल होने की योजना शामिल है। इस रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि भारतीय यात्री 2025 में अनूठे अनुभवों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प इंडिया के सीईओ और कंट्री मैनेजर संजय खन्ना ने कहा, “भारतीय पहले से कहीं अधिक जागरूक हैं और अपनी यात्रा के दौरान समग्र अनुभव चाहते हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस में हम हमारे कार्डधारकों की पसंद समझते हैं और यात्रा, खानपान, खरीदारी और मनोरंजन, उनकी यात्रा के प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखकर उन्हें लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
अमेरिकन एक्सप्रेस 2025 ग्लोबल ट्रैवेल ट्रेंड्स रिपोर्ट में प्रमुख रुख इस प्रकार हैं- भारतीय यात्री अनूठे अनुभवों और खरीदारी को प्राथमिकता दे रहे हैं– 92 प्रतिशत भारतीय यात्रा के दौरान अपनी तरह की अनूठी यादगार वस्तु खरीदना चाहते हैं ताकि मित्रों व परिवार के साथ साझा करने के लिए उनके पास कहानी हो। 84 प्रतिशत भारतीयों का कहना है कि नए स्थान पर जाते समय स्थानीय छोटे दुकानदारों का सहयोग करना उनके लिए महत्वपूर्ण है। 81 प्रतिशत भारतीय अपनी अगली यात्रा पर उच्च गुणवत्ता की स्थानीय वस्तुएं जैसे कॉफी बीन्स, पर्सियन रग्स, इटैलियन लेदर आदि खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं। 50 प्रतिशत भारतीय लग्जरी वस्तु या निवेश की वस्तु खरीदने के लिए 2025 में विदेश यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। 58 प्रतिशत भारतीय एक विशेष कंसर्ट या शो में शामिल होने के लिए घरेलू और विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं। भारतीय 2025 में एक खेल आयोजन में शामिल होने के लिए घरेलू (36 प्रतिशत) और अंतरराष्ट्रीय (32 प्रतिशत) यात्रा करने के इच्छुक हैं। क्रिकेट (63 प्रतिशत), फुटबॉल (38 प्रतिशत) ऐसे प्रमुख खेल हैं जिनके लिए भारतीय इस साल यात्रा की योजना बना रहे हैं।
भारतीय मितव्ययी हैं और यात्रा के दौरान अधिक से अधिक पैसा वसूल चाहते हैं ।79 प्रतिशत 2025 में भारतीय छुट्टी पर यात्रा (फ्लाइट, होटल या कार किराए पर लेने) के लिए रिवार्ड्स प्वाइंट का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं। 84 प्रतिशत भारतीयों का अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए सर्वोत्तम मूल्य उपलब्ध कराने के लिहाज से अन्य लॉयल्टी प्रोग्राम के साथ क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स को जोड़ने में विश्वास है। 50 प्रतिशत भारतीय प्रतिदिन के खर्चों के अलावा अपने क्रेडिट कार्ड को डाइनिंग पार्टनर से लिंक कर रहे हैं।
भारतीय टेक्नोलॉजी के उपयोग से परिचित हैं और यात्रा की योजना से पहले अच्छी तरह से खोजबीन करते हैं– यात्रा की योजना बनाते समय भारतीय ट्रैवेल वेबसाइटों (67 प्रतिशत), सोशल मीडिया (55 प्रतिशत) पर रिव्यू देखते हैं और मित्रों व परिवार (51 प्रतिशत) की सलाह पर विचार करते हैं। एक स्थान का चयन करते समय भारतीयों के लिए अपनी रुचि (54 प्रतिशत) और अपने बजट (50 प्रतिशत) से मेल खाते स्थानों का पता लगाना सबसे महत्वपूर्ण है। 79 प्रतिशत भारतीय अपनी यात्रा से पहले आमतौर पर संबंधित ट्रैवेल ऐप्स डाउनलोड करते हैं। 48 प्रतिशत भारतीय अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर अपनी यात्रा के सभी पहलुओं की बुकिंग करते हैं।