नई दिल्ली, अप्रैल, 2025- भारतीय युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड रीयलमी ने भारत के विनिर्माण पारितंत्र को मजबूत करने और सरकार की “मेक इन इंडिया” पहल में सहयोग करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत में अपनी अगली पीढ़ी के एआईओटी उत्पादों का विनिर्माण करने के लिए ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ओईएल) के साथ साझीदारी की है।
घरेलू विनिर्माण को मजबूत करने के अपने दीर्घकालीन विजन के तहत रीयलमी ने ईयरफोन, स्मार्टवाचेज़ और टैबलेट्स सहित अपने एआईओटी उत्पाद का संपूर्ण पोर्टफोलियो भारत में तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इस साल की शुरुआत से रीयलमी बड्स टी200 सीरीज़, रीयलमी बड्स वायरेल सीरीज़ और रीयलमी बड्स एयर सीरीज़ जैसे उत्पाद स्थानीय उत्पादन लाइनों में तैयार होने लगेंगे।
इसके समानांतर, रीयलमी पीसीबीए, बैटरियां, मैकेनिक्स, केबल्स और चार्जर जैसे ज्यादातर महत्वपूर्ण पुर्जे भारत के भीतर प्राप्त करने के प्रयास भी बढ़ा रही है। भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतें पूरी करने के अलावा, रीयलमी भारत में बने एआईओटी उत्पादों को वैश्विक बाजारों को निर्यात करने की भी संभावना तलाश रही है जिससे वह भारत को ना केवल एक विनिर्माण केंद्र के तौर पर स्थापित कर सके, बल्कि नवप्रवर्तन और उत्पादन के लिए एक वैश्विक केंद्र के तौर पर भी स्थापित कर सके।
कुल मिलाकर, रीयलमी और ओईएल ने भारत में 2,000 से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन करते हुए सालाना 50 लाख एआईओटी उपकरणोंके विनिर्माण का लक्ष्य रखा है। यह साझीदारी एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण करने और अधिक मात्रा में उच्च गुणवत्ता के उत्पादन में सहयोग के लिए कुशल कार्यबल तैयार करने में योगदान करेगी।
इस साझीदारी के तहत रीयलमी बड्स टी200 लाइट का उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है। रीयलमी बड्स टी200 लाइट एक उन्नत ईयरबड है जो डुअल माइक एआई डीप कॉल नॉइस कैसेंलेशन के जरिए एकदम स्पष्ट कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है और यह डीएनएन वॉयस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस है।
रीयलमी के प्रवक्ता ने इस साझीदारी के बारे में कहा, “भारत अगली पीढ़ी के एआई युक्त हियरेबल्स, वियरेबल्स और पावर मैनेजमेंट डिवाइसेज़ के लिए एक गतिशील और तेजी से बढ़ता बाजार है। हम भारत में हमारे सभी उच्च निष्पादन वाले और पैसा वसूल एआईओटी उपकरणों का विनिर्माण करने के लिए ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ओईएल) के साथ साझीदारी को लेकर उत्साहित हैं। इस गठबंधन से आत्मनिर्भर भारत पहल को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराने हुए हम घरेलू मांग पूरी करने के लिए हमारा विनिर्माण आधार बढ़ाने में समर्थ होंगे। साथ ही यह भारत में विश्वस्तरीय विनिर्माण क्षमताओं के जरिए वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने के नए अवसर भी प्रदान करेगा।”
ऑप्टिमस ग्रुप के चेयरमैन श्री अशोक गुप्ता ने कहा, “हमें रीयलमी के साथ इस साझीदारी पर हस्ताक्षर करते हुए बहुत खुशी है क्योंकि हम रीयलमी के ‘मेक इट रीयल’ दर्शन में विश्वास करते हैं। एआई और आईओटी के मेल से हियरेबल-वियरेबल उत्पाद और पावर डिवाइस कहीं अधिक स्मार्ट और दक्ष हो रहे हैं जिससे लोगों को अधिक लाभ मिल रहा है। हमें इस एआई आधारित उत्पादन उद्भव का एक अहम हिस्सा बनते हुए बहुत खुशी है। ओईएल भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को आकार देने, अधिक संख्या में रोजगार के अवसरों का सृजन करने और भारत के आत्मनिर्भर बनने के लिए रास्ते तैयार करने में अपनी भूमिका निभाती रहेगी।”