हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला को शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिया गया है। फैसला सुनाए जाने के बाद चौटाला और उनके पुत्र समेत सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
दिल्ली की रोहिणी स्थित सीबीआइ कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए कुल 62 आरोपियों में चौटाला एवं उनके बेटे अजय चौटाला समेत 55 लोगों को दोषी ठहराया है। इनमें से छह की मौत हो चुकी है और एक को बरी किया गया है। कोर्ट सजा पर फैसला 22 जनवरी को सुनाएगी।
इससे पहले सीबीआइ के जज विनोद कुमार ने 17 दिसंबर को अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए 16 जनवरी को अंतिम फैसला सुनाने की बात कही थी।
चौटाला पर अपने मुख्यमंत्री काल में 1999-2000 के दौरान राज्य में 3206 जूनियर बेसिक शिक्षकों (जेबीटी) की नियुक्ति में घोटाले का आरोप था।