भाजपा की जिला कार्यकारिणी बनी

छतरपुर/भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल ने आज अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें आठ उपाध्यक्ष, तीन जिला महामंत्री, आठ जिला मंत्री सहित कार्यालय मंत्री, कोषाध्यक्ष और जिला संवाद प्रमुख बनाया गया। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू को पुनः जिला संवाद प्रमुख (मीडिया प्रभारी) का दायित्व सौपतें हुये श्री पटेल ने जयराम चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू, और सुरेन्द्र चैरसिया पप्पू को जिला महामंत्री बनाया। राकेश रिछारिया लवकुशनगर, विनोद टिकरिया छतरपुर, जीतेन्द्र सिंह जित्तू, छतरपुर, संजय रिछारिया छतरपुर, वालाराम अहिरवार चंदला, संगीता शर्मा बड़ामलहरा, गीता पटैरिया नौगांव और रामनाथ यादव बड़ामलहरा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। जिला पंचायत की अध्यक्ष पार्वती आदिवासी, राकेश शुक्ला राधे, संजय रैकवार खजुराहो, गोविन्द सिंह गंज, जगदीश यादव बिजावर, कैलाश कुशवाहा बिजावर, दंगल सिंह बड़ामलहरा, जयश्री जैन छतरपुर को जिला मंत्री का दायित्व सोपा गया। कोषाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एवं कार्यालय मंत्री का दायित्व संदीप मिश्रा के पास पूर्ववत् रखा गया है।

जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू भाजपा छतरपुर

छतरपुर/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने जिले के समस्त एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर व रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार व सहायक रिटर्निंग अधिकारी को पेड न्यूज के संबंध में प्राप्त निर्देशों का पालन कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।

शपथ ग्रहण एवं केण्डल मार्च हेतु निर्देश 

छतरपुर/राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने 18 जनवरी को जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालयों तथा नगर पालिका क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण एवं केण्डल मार्च आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थानीय मंत्री द्वारा शपथ दिलायी जाकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। मंत्री के न रहने पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा शपथ दिलायी जायेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक के उपलब्ध न होने पर शपथ दिलायेंगे।

संशोधित नामिनल रोल शैक्षणिक संस्था में जमा करें

छतरपुर/माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जिले की हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी संस्थाओं के नामिनल रोल समन्वय संस्था में भेजे गये हैं। शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय के प्राचार्य द्वारा समस्त प्राचार्यों से नामिनल रोल 2 दिन के भीतर प्राप्त कर आवश्यक संशोधन पश्चात् समन्वयक संस्था में जमा कराने के निर्देश दिये गये हैं।

error: Content is protected !!