गुरुग्राम, जुलाई 2025 : सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स 9 जुलाई को ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में ‘गैलेक्सी अनपैक्ड’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपनी अगली पीढ़ी की गैलेक्सी डिवाइसों से पर्दा उठाएगी, जिन्हें खासतौर पर नए एआई–पावर्ड इंटरफेस के इर्द-गिर्द दोबारा डिज़ाइन किया गया है। इन डिवाइसेज़ में ऐसा अत्याधुनिक हार्डवेयर होगा जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पूरी ताकत को सक्रिय कर सकेगा और यूज़र्स को पहले से कहीं बेहतर अनुभव देगा। इस साल सैमसंग की यह तकनीकी यात्रा एक नए मुकाम पर पहुंच रही है। नई गैलेक्सी Z सीरीज़ अब तक की सबसे पतली, सबसे हल्की और सबसे एडवांस फोल्डेबल डिवाइस होगी। इसे बेहद बारीकी से तैयार किया गया है और यह लंबे समय तक इस्तेमाल के लिहाज़ से बेहद मजबूत है। इस खास इवेंट को 9 जुलाई की शाम 7:30 बजे (भारतीय समय अनुसार) सैमसंग न्यूज रूम इंडिया और सैमसंग इंडिया के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। सैमसंग का मानना है कि भविष्य की झलक अब सामने है, और जल्द ही दुनिया देखेगी गैलेक्सी एआई की नई क्षमताओं और सैमसंग की बेहतरीन कारीगरी का संगम।