कालकाजी में बेटे ने मां का सिर कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी और 100 नंबर पर पुलिस को कॉल कर बता भी दिया कि उसने मां की हत्या कर दी है। पुलिस जब उसके घर पहुंची तब खून से लथपथ युवक मां के शव के पास बैठा था। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी समीर चढ्डा को गिरफ्तार कर लिया। मृतका का नाम रीटा चढ्डा है।
पुलिस का कहना है कि समीर के बारे में मानसिक तौर पर कमजोर होने की जानकारी मिली है। उसे अभी जेल नहीं भेजा गया है। उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराई जा रही है। कालकाजी के सी-18बी में 50 वर्षीय रीटा चढ्डा परिवार के साथ रहती थीं। पति की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है। तीन बेटों में दो बेटे रीटा के साथ ही रहते हैं, जबकि तीसरा बेटा मां से अलग रहता है। पिता की मृत्यु के बाद समीर अक्सर मां से झगड़ा करता रहता था और मार-पिटाई भी करता था। मंगलवार रात साढ़े आठ बजे समीर का किसी बात पर मां से झगड़ा हो गया था। रीटा ने उसे डांटा तो गुस्से में वह भारी वस्तु से उनपर वार करने लगा। सिर कुचले जाने से जब रीटा की मौत हो गई तब उसने रात करीब 9:40 बजे 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है। उसने पता भी बता दिया। कुछ ही मिनट में उसके घर पीसीआर पहुंच गई।
रीटा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया जाता है कि समीर देशबंधु कॉलेज में पढ़ता था। रीटा की हत्या में उनके साथ रहने वाले दूसरे बेटे ने भी मदद की थी या नहीं पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि हो सकता हत्या के पीछे संपत्ति विवाद भी हो और इसकी जांच की जा रही है।