विदाल हेल्थ और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की एचपीवी टीकाकरण के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी

नई दिल्ली, सितम्बर 2025: भारत के दूसरी सबसे बड़ी टीपीए सेवा प्रदाता विदाल हेल्थ और विश्व की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर के प्रति जागरूकता और उसकी रोकथाम के उद्देश्य से एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।

विदाल हेल्थ का डिजिटल प्लेटफॉर्म 1 अक्टूबर 2025 से एचपीवी वैक्सीन के लिए पहली बार एक एंड—टू—एंड, पेपरलेस, कैशलेस और पूरी तरह सुविधाजन अनुभव प्रदान करेगा। इसमें डाक्टर की अप्वाइंटमेंट बुक करने से लेकर सहमति फार्म भरने और प्रमाण पत्र प्राप्त करने तक की पूरी प्रकिया डिजिटल होगी। यह संपूर्ण रूप से प्रबंधित स्वास्थ्य कार्यक्रम डोज शेड्यूल की याद, उपचार की निगरानी और नेटवर्क प्रबंधन जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे रोगियों को निरंतर देखभाल मिल सकेगी।

विदाल हेल्थ, बजाज फिनसर्व हेल्थ की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। बजाज फिनसर्व हेल्थ एक डिजिटल प्लेटफार्म है जो बिखरी हुई स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों को इकत्र कर निवारक स्वास्थ्य सेवाएं, ओपीडी सेवाएं, टेलीमेडिसीन और प्रीपेड हेल्थकेयर सेवाएं प्रदान करता है।

बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बजाज ने कहा, “भारत का हेल्थकेयर सेक्टर अब इलाज आधारित मॉडल से निवारक स्वास्थ्य सेवाओं की ओर बढ़ रहा है। आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने इस बदलाव की गति को और तेज किया है। बजाज फिनसर्व हेल्थ में हम ऐसे डिजिटल प्लेटफार्म विकसित कर रहे हैं जो लोगों को अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी स्वयं लेने में सक्षम बनाएं। सीरम इंस्टीटयूट के साथ यह साझेदारी हमारे टीकाकरण अभियान की शुरूआत है। इस डिजिटल सुविधाओं से व्यक्तिगत और कॉरपोरेट ग्राहक स्वास्थ्य पर दीर्घकालीन खर्च को कम कर पाएंगे और देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य में योगदान देंगे।”

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाल ने कहा, “सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में एचपीवी वैक्सीन अत्यंत आवश्यक है। लेकिन इसके प्रभाव को व्यापक बनाने के लिए इसकी पहुंच और जागरूकता दोनों जरूरी है। विदाल हेल्थ के साथ हमारी यह साझेदारी तकनीक माध्यम से टीकाकरण को अधिक प्रभावी और व्यापक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से हम जरूरी टीकों की आसान उपलब्धता सुनिश्चित कर देश के स्वास्थ्य में सुधार लाना चाहते हैं।”

विदाल हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीथा उत्तय्या ने कहा, “सीरम इंस्टीट्यूट के साथ यह साझेदारी, स्वास्थ्य सेवाओं को समावेशी और अधिक सुलभ बनाने की हमारी यात्रा का एक महत्वपूर्ण चरण है। पारदर्शी और निवारक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के साथ—साथ यह योजना हमारी मौजूदा सेवाओं, जैसे कि क्लेम प्रकिया और वेलनेस कार्यक्रमों में भी एक मूल्यवान जोर है। इस पूर्णरूप से प्रंबधित पहल के माध्यस से हमारा उद्देश्य भारत में बढ़ते अस्पताल खर्च और चिक्त्सिा व्यय को कम करना है। यह स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को अधिक प्रभावशाली बनाएगा।”

विदाल की यह याजना केवल एक साझेदारी न रहकर, हेल्थ केयर प्रदाता, वैक्सीन निर्माता और ‘आयुष्मान भारत डिजिटल’ मिशन जैसे राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफार्म को एकीकृत करती है। इससे एक मजबूत आपस में जुड़ी हुई स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणाली खड़ी की जा रही है।

विदाल हेल्थ का प्लेटफॉर्म पहले से ही डॉक्टर की सलाह, जांच सेवाएं, हेल्थ चैकअप, वेल्नेस प्रोग्राम और हेल्थ फाइनेंस सेवाएं दे रहा है। अब इसमें एचपीवी टीकाकरण की सुविधा डायरेक्ट डिजिटल रूप में जोड़ी गई है। यह सेवा मरीजों को बिना किसी बिचौलिए या देरी से मिलेगी। ग्राहक इस प्लेटफार्म पर पंजीकरण कर सकते हैं, कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं और टीकाकरण की डोज का ट्रैक रख सकते हैं।

कॉपोरेट कर्मचारियों को कार्यालय में या विदाल हेल्थ नेटवर्क के क्लिनिक में वैक्सीन लेने का विकल्प मिलेगा। यह पूरी योजना पारदर्शिता, समावेशिता और किफायती दरों पर आधारित है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!