प्रतापगढ। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत (पंजीकृत) की प्रदेश स्तरीय बैठक 16 अक्टूबर दिन गुरुवार को समय 11:00 बजे पूर्वाहन, स्थान- शारदा संगीत महाविद्यालय सिनेमा रोड, बाबागंज प्रतापगढ़ में आयोजित की गई है जिसमें संगठन की प्रदेश स्तरीय कार्यों की समीक्षा होने के साथ ही जिम्मेदार लोगों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं लापरवाह लोगों को पद मुक्त करने की भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ओपी गुप्ता ने बताया कि अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत के दिशानुक्रम में जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदों पर आम सहमति से जिम्मेदार लोगों का चयन कर मनोनयन किया जाएगा। मजबूत मिशन के क्रियान्वयन को लेकर भावी रणनीति भी सुनिश्चित कराई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रुचि दीक्षित ने जानकारी के क्रम में बताया कि संगठन में अधिक से अधिक महिला पत्रकारों को जोड़ने की पहल राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत के दिशा निर्देश के क्रम में जारी है जिसके लिए हम सब प्रयासरत है। प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में पूर्वांचल के कई जिलों के अध्यक्षों का मनोनयन किया गया है जिसकी घोषणा कार्यक्रम में की जाएगी। मंडल अध्यक्ष प्रयागराज मो0 हई खान ने बताया कि प्रयागराज मण्डल के सभी जिलों के पदाधिकारियों का चयन सुनिश्चित हो चुका है जिसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में की जाएगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि अपवा में विश्वास रखने वाले नए पत्रकार साथियों की सदस्यता सुनिश्चित कराई जाएगी। इस विशेष कार्यक्रम में अपवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे और उन्हीं के देखरेख में समीक्षा एवं पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया मनोनयन कर आम सहमति से सुनिश्चित कराई जाएगी। जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है वही जिले के सभी पदाधिकारियों से अपील किया है कि समय से सभी पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम में पहुंचे और सफल कार्यक्रम को सुनिश्चित कराने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।