ऑटम के पसंदीदा ड्रिंक की वापसी: कोस्टा कॉफी भारत में फिर लेकर आया मैपल हेज़ल मेन्‍यू

नई दिल्लीअक्‍टूबर 2025: पिछले साल मिले जबरदस्त रिस्‍पॉन्‍स के बाद, कोका-कोला कंपनी का काफी ब्रांड, कोस्टा कॉफी इस शरद ऋतु (ऑटम) में भारत में एक बार फिर अपना बेहद पसंदीदा मैपल हेज़ल मेन्‍यू लेकर आ रहा है। यह सीज़नल ड्रिंक हेज़लनट की गाढ़ी मिठास और मैपल के सुनहरे स्वाद को मिलाकर हर कप में शरद ऋतु का अहसास देता है।

ऑटम के जोश का उत्‍सव मनाते हुए, कोस्टा कॉफी ने तीन शानदार ड्रिंक्स का आनंद उठाने के लिए कॉफी प्रेमियों को आमंत्रित किया है: मैपल हेज़ल हॉट लैट्टे, आइस्ड लैट्टे और फ्रेपे। हर मूड के लिए परफेक्ट – गर्म कप, ठंडा रिफ्रेशर या क्रीमी शेक के साथ कॉफी के दीवाने मैपल हेज़लनट का आनंद उठा सकते हैं। सीमित समय के लिए, ये सीज़नल ड्रिंक्स आपके कॉफी ब्रेक को मजेदार और उत्सवी बना देंगे।

अपर्णा चोपड़ाहेडफ्रैंजाइजी इमर्जिंग मार्केट्स – इंडियासाउथईस्ट एशिया एवं जापानकोस्टा कॉफी ने कहा, “ग्राहकों की भारी डिमांड पर मैपल हेज़ल फिर से भारत लाने पर खुशी हो रही है। ये सिर्फ ड्रिंक्स नहीं, बल्कि जेन ज़ी और मिलेनियल्स की परंपरा हैं – स्वादिष्ट फ्लेवर और कूल लुक के साथ हर सिप को लाइफस्टाइल मोमेंट बना देते हैं। भारत में 20 साल की विरासत के साथ, कोस्टा ग्राहकों के लगातार बदलते स्‍वाद को पूरा करने और हर सीजन को गर्मजोशी से भरा, यादगार एवं अनूठा बनाने को तैयार है।”

कोस्टा कॉफी भारत में 20 शानदार सालों का जश्‍न मना रही है। अपने डेब्यू के बाद से, कोस्टा ने देशभर में कैफे कल्चर को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है, सिग्नेचर ब्लेंड्स बनाए हैं और स्वाद, जुड़ाव व जश्न के खासतौर से कई मोमेंट्स तैयार किए हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं।

नया रोमांचक दौर शुरू करते हुए, कोस्टा प्रीमियम और एक्सपीरियंस वाले कैफे की बढ़ती डिमांड पर फोकस कर रही है। इसने 200+ से अधिक लोकेशंस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और इसका भारत को अपने टॉप 5 ग्लोबल मार्केट्स में शुमार करने का लक्ष्य है। इस उपलब्धि का जश्‍न मनाने के लिए, कोस्टा स्टोर्स में धूम मचा रही है – इनमें कई ऐक्‍टीवेशंस शामिल हैं जैसेकि स्पेशल बर्थडे मेन्यू, लिमिटेड एडिशन कप्स, मास्टर बरिस्‍ता के लाइव कॉफी वर्कशॉप्स और लोकल आर्टिस्ट्स के साथ कोलैब जो कैफे को स्वाद और कल्चर का हॉटस्पॉट बना देते हैं। ये एक्टिविटीज पुराने कस्टमर्स को थैंक यू बोलने, नई दोस्तियां बनाने और कोस्टा को कॉफी से आगे कम्युनिटी मोमेंट्स क्रिएट करने वाले ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए हैं।

मैपल हेज़ल मेन्‍यू 12 अक्टूबर से पूरे भारत के कोस्टा कॉफी स्टोर्स और प्रमुख डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर उपलब्‍ध है ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!