USES Foundation (यू एस ई एस फाउंडेशन – यूनिवर्सल साधना फॉर ईटरनल सेवा, मुंबई) की अजमेर टीम द्वारा प्रोजेक्ट “अनगिनत एक्टिविटीज़” के अंतर्गत विशेष आयोजन “Me Time – An Evening of Dance, Music & Joy” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को उनके व्यस्त जीवन से थोड़ा समय निकालकर स्वयं से जुड़ने और अपने शौक़ व रुचियों को पुनः जीने का अवसर प्रदान करना था।
“Me Time” एक पूरी तरह से निशुल्क मंच (Free Platform) है, जहाँ प्रतिभागी अपने मनपसंद क्षेत्रों में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता को अभिव्यक्त कर सकते हैं। इसके तहत सात क्रिएटिव क्लब्स – आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस एंड म्यूज़िक, स्पोर्ट्स एंड गेम्स, लिटरेरी, फोटोग्राफी, ड्रामेटिक्स और योगा क्लब शुरू किए गए हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि — वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ (Senior Ophthalmologist) डॉ. महेन्द्र कोठारी और श्री हेमराज महावर जी (सेवानिवृत्त, बैंक ऑफ़ बड़ौदा) की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अतिथि कलाकारों — श्री राजन जैन (गायक एवं पियानो वादक), श्री तुषार परिहार (गायक), श्री राजदीप चक्रवर्ती (तबला वादक), श्री राहुल शर्मा (गिटार वादक) तथा श्री कृष्णा सज्जनानी (बांसुरी वादक) — ने अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से वातावरण को संगीत और आनंद से भर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन और संचालन USES Foundation के इंटर्न्स द्वारा किया गया, जो सोफिया कॉलेज, अजमेर से अपनी इंटर्नशिप के अंतर्गत इस परियोजना से जुड़े हुए हैं। इंटर्न्स तथा आसपास के क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने एकल एवं सामूहिक नृत्य, गायन तथा वाद्य वादन जैसी आकर्षक प्रस्तुतियाँ देकर इस शाम को जीवंत बना दिया।
USES Foundation की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अनगिनत एक्टिविटीज़ की संस्थापक अंशुमा यूएसपी ने बताया कि “Me Time” जैसे मंच आज के समय की आवश्यकता हैं, क्योंकि हर व्यक्ति को अपने भीतर झाँकने, अपनी रुचियों को फिर से पहचानने और अपने मन को सुकून देने के लिए कुछ पल अवश्य निकालने चाहिए। कार्यक्रम का समापन संगीत, नृत्य और आत्म-अभिव्यक्ति के इस सुंदर संगम के साथ हुआ, जिसने उपस्थित सभी लोगों के हृदय को छू लिया।