निपसिया ग्रुप ने शरद मल्होत्रा को निप्पॉन पेंट इंडिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

नई दिल्ली, नवंबर, 2025- जापान की निप्पॉन पेंट होल्डिंग्स की अनुषंगी निप्सिया ग्रुप ने श्री शरद मल्होत्रा को निप्पॉन पेंट इंडिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 1 दिसंबर, 2025 से प्रभावी होगी। श्री शरद मल्होत्रा प्रबंध निदेशक के तौर पर श्री जोन टैन का स्थान लेंगे और ग्रुप के सीईओ श्री वी स्यू किम को रिपोर्ट करेंगे। शरद मल्होत्रा इस कंपनी में प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

जापान में मुख्यालय वाली निप्पॉन पेंट आय के लिहाज से विश्व की चौथी सबसे बड़ी पेंट कंपनी है और एशिया प्रशांत क्षेत्र में नंबर 1 पेंट एवं कोटिंग्स कंपनी है। श्री शरद मल्होत्रा की यह नियुक्ति भारत में इस कंपनी का कारोबार बढ़ाने की उसकी योजना के अनुरूप है क्योंकि कंपनी अपने विस्तार और दीर्घकालीन गहरी पैठ के लिए भारत को एक रणनीतिक बाजार के तौर पर देखती है। शरद मल्होत्रा निप्पॉन पेंट में 15 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं और भारत में ज़मीनी स्तर से इस कंपनी के लिए ऑटोमोटिव रीफिनिश, वुड कोटिंग्स और लाइट इंडस्ट्रियल कोटिंग्स कारोबार का निर्माण किया है। निप्पॉन पेंट द्वारा अपने कारोबार का पेंट से परे विस्तार कर पेंट सुरक्षा फिल्मों और अन्य नए वर्गों में कदम रखने के साथ कंपनी के बोर्ड में पहले से निदेशक शरद मल्होत्रा हाल ही में खबर की सुर्खियों में रहे।

शरद मल्होत्रा की नियुक्ति को लेकर निप्पॉन पेंट होल्डिंग्स के सह-अध्यक्ष और निप्सिया ग्रुप के सीईओ श्री वी स्यू किम ने कहा, “हमें शरद मल्होत्रा को इस महत्वपूर्ण नेतृत्व भूमिका में नियुक्ति को लेकर बेहद खुशी है। शरद ने भारत में रहते हुए सफलतापूर्वक नेतृत्व कर विश्वभर में हमारे रीफिनिश कारोबार के लिए विकास का एक मज़बूत रास्ता तैयार किया है। परिणाम देने की उनकी अद्भुत क्षमता, हमारे कारोबार की गहरी समझ और उत्कृष्टता को लेकर उनकी प्रतिबद्धता, वृद्धि के अगले चरण के जरिए हमारे भारत परिचालन का नेतृत्व करने के लिए उन्हें आदर्श रूप से हमारे अनुकूल बनाती है।”

अपनी नई भूमिका को लेकर निप्पॉन पेंट इंडिया के प्रबंध निदेशक शरद मल्होत्रा ने कहा, “इस परिवर्तनकारी और महत्वपूर्ण क्षण में निप्पॉन पेंट इंडिया का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। भारतीय बाज़ार अनूठे अवसर और चुनौतियाँ प्रस्तुत करता है और मैं हमारे कारोबार के लिए संभावनाओं का विस्तार करने, हमारी ताकत बढ़ाने और आगे चलकर हमारे ग्राहकों और साझीदारों का सहयोग करने की उम्मीद करता हूं।”

प्रबंध निदेशक के तौर पर शरद मल्होत्रा ग्रुप पर भारतीय परिचालन की दिशा और रणनीति को गति देने की ज़िम्मेदारी होगी। एशिया में इस कंपनी की स्थापित ताकत और भारत के विविधतापूर्ण बाज़ार की जरूरतें को ध्यान में रखते हुए उनका फ़ोकस भारत में पेंट बाजार के सभी सेगमेंट में दृढ़ता के साथ टिकाऊ विकास को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा। इसके साथ ही, शरद मल्होत्रा दुनियाभर के ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट कारोबार में निप्पॉन पेंट की उपस्थिति बढ़ाना जारी रखेंगे। इस वर्ग में शुरुआत से ही उन्होंने नेतृत्व प्रदान किया है।

युवाओं की बड़ी आबादी, तेज आर्थिक वृद्धि और व्यापक ग्राहक आधार के साथ भारत निप्पॉन पेंट के लिए एक प्रमुख बाज़ार है। एक अनुकूल कारोबारी माहौल, कुशल कार्यबल और विस्तार लेते आधारभूत ढांचे के साथ निप्पॉन पेंट को भारतीय बाज़ार पर ध्यान देने के मजबूत कारण दिखते हैं।

जैसा कि निप्पॉन पेंट इंडिया एक नए नेतृत्व के तहत इस नए चरण में प्रवेश कर रही है, यह कंपनी अपने सभी भागीदारों के लिए मूल्य का निर्माण कर उसे अधिकतम करने पर ध्यान देना जारी रखेगी। यह परिवर्तन भारत सहित एशियाई बाज़ारों में इस ग्रुप के सामूहिक अनुभव पर केंद्रित है और चूंकि यह भारत के बाज़ार में उद्देश्य और महत्वाकांक्षा के साथ आगे बढ़ने के लिए अपने कारोबार का खाका स्वयं तैयार कर रही है, इसका प्रयास अपनी ढांचागत सुविधाओं, प्रौद्योगिकियों, टीमों और विस्तार लेते पारितंत्र की ताकत का लाभ उठाना है।

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!