कुंभ मेले को आरडीएक्स से उड़ा देने की अफवाह ने शनिवार को अधिकारियों के होश उड़ा दिए। एसटीएफ और एटीएस टीम ने इलाहाबाद के कुंभ मेला क्षेत्र को बारीकी से खंगाला। पड़ोसी जिलों में भी छापामारी की। एलआइयू को अफवाह उड़ाने वाले की तलाश में लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद में शाम चार बजे यह पता चला कि भदोही से धमकी भरी एक कॉल आई है। कॉल करने वाले ने मेला क्षेत्र को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी है। इस पर पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए। कॉल करने वाले के बारे में पता लगाने की कोशिश शुरू की गई।
भदोही की एलआइयू टीम ने सूचनाएं एकत्र करनी शुरू की तो पता चला कि किसी सिरफिरे अफवाह उड़ाई थी। ऐसे कोई कॉल का कहीं कोई ब्योरा नहीं मिला। हालांकि इस बीच पूरे मेला क्षेत्र की गहन तलाशी ली गई। आइजी आलोक शर्मा के मुताबिक मेले को उड़ाने की धमकी महज अफवाह थी मगर हमने एहतियातन मेले की सुरक्षा बढ़ा दी है।
इस बीच, भदोही से खबर है कि इलाहाबाद पुलिस ने भदोही के एक युवक को उठाया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। बताते हैं कि इलाहाबाद पुलिस गोपनीय तरीके से एक युवक को भदोही से उठा ले गई।
भदोही के अधिकारियों को मामले की जानकारी नहीं है। इस मामले को लेकर देर रात तक अफवाहों का बाजार गर्म रहा। भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने ऐसी किसी जानकारी से साफ इन्कार किया।