भ्रष्टाचार से दुखी गोविंदा नहीं लड़ेंगे चुनाव

भ्रष्टाचार से आहत बॉलीवुड स्टार और पूर्व कांग्रेस के सांसद गोविंदा ने अब लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि राजनीति में भ्रष्टाचार मेरे सीने में सुई की तरह चुभता है। ऐसे में वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने यह बातें बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद कही।

अपनी पत्नी के साथ बांके बिहारी जी की शरण में पहुंचे गोविंदा ने यहां पर पूजा-अर्चना की और मनौती मांगी। बांकेबिहारी मंदिर में गोविंदा राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार से पूरी तरह व्यथित दिखाई दिए। उन्होंने मंदिर में ठाकुर जी से भी देश की उन्नति के लिए दुआ की। उन्होंने कहा कि बांकेबिहारी महाराज से उनका पहले से ही लगाव है।

फिल्मी दुनिया की चकाचौंध भरे व्यस्त जीवन में जब कभी उन्हें समय मिलता है बिहारी जी की शरण में चले आते हैं। यहां आकर उन्हें जो शांति की अनुभूति महसूस होती है वह कहीं अन्यत्र नहीं होती। गोविंदा ने कहा कि जीवन में जो सफलता उन्हें हासिल हुई वह गुरु महाराज की कृपा एवं बांकेबिहारी जी के आशीर्वाद से ही मिली है। इससे पूर्व गोस्वामी आनंदकिशोर के आचार्यत्व में धर्मपत्नी सुनीता के साथ पूजा-अर्चना की।

error: Content is protected !!