दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना उर्फ काका के साथ लगातार 10 वर्षो तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने का दावा करने वाली अनिता आडवाणी को लेकर नया खुलासा हुआ है। काका की पूर्व पत्नी डिंपल कपाडि़या के परिवार द्वारा आरटीआइ के तहत ली गई जानकारी के अनुसार, अनिता की शादी रोड्रिक्स विक्टर एंथनी के साथ हुई थी। दोनों के नाम स्लम रिहेबलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए) के तहत बांद्रा के पाली हिल स्थित किटकैट सोसायटी में फ्लैट भी आवंटित है।
गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना के निधन के बाद संपत्ति में हिस्से का दावा तथा डिंपल कपाड़िया, रिंकी, ट्विंकल और अक्षय कुमार के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस करने वाली अनिता आडवाणी फ्लैट आवंटन के कागजातों के अनुसार रोड्रिक्स की पत्नी हैं।
केजीएन सोसायटी के समीप रह रहे अनिता और रोड्रिक्स के पूर्व पड़ोसी एंथनी रोड्रिक्स ने बताया कि रोड्रिक्स किटकैटवाड़ी में हमारे पड़ोस में रहता था लेकिन लगभग 10-15 साल पहले उसकी मौत हो गई। वह एयर इंडिया में लिफ्टमैन के रूप में काम करता था। उसकी एक विधवा है, जो मानसिक रूप से विकलांग है और मंगलोर में रहती है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने उस एरिया में न तो अनिता आडवाणी के बारे में सुना और न ही देखा है। मालूम हो कि किटकैट सोसायटी को लेकर कई विवाद हैं और उसको लेकर सोसायटी के बाहर नोटिस चस्पा है। इसके अनुसार कई मामले बंबई हाई कोर्ट में लंबित है।
फ्लैट आवंटन की सूची में रोड्रिक्स विक्टर एंथनी को परिवार का मुखिया दर्शाया गया है और उसकी पत्नी के नाम के स्थान पर अनिता एफ रोड्रिक्स लिखा है और फोटो अनिता आडवाणी का है। एक अगस्त 2004 को जारी आवंटन पत्र में अनिता रोड्रिक्स को संबोधित करते हुए लिखा है, ‘स्लम रिहेबलिटेशन स्कीम के तहत आपको 225 वर्गफुट एरिया मुफ्त देने के लिए उपयुक्त पाया गया है।’ इसमें यह भी लिखा है कि लॉटरी के जरिये यह स्थान आपको नई बिल्डिंग के प्रथम तल पर आवंटित किया गया है। इस पत्र में डेवलपर स्टीवन जी फर्नाडीस, चीफ प्रमोटर एंथनी एरिकस्वामी, एसआरएस के सचिव एडोल्फ ट्रैगलर और के साथ-साथ अनिता के हस्ताक्षर हैं। जब इस विषय में फर्नाडीस से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि चूंकि मामला कोर्ट में है इसलिए वह इस विषय में कुछ भी नहीं कहेंगे। हां, यदि जरूरी हुआ तो वह कोर्ट में जवाब देंगे। इस मामले में आडवाणी की कई बार प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई लेकिन वह नदारद रहीं।
अब सवाल यह है कि क्या कागजात के अनुसार अनिता आडवाणी रोड्रिक्स की पत्नी हैं या फिर उन्होंने फ्लैट हासिल करने के लिए फर्जीवाड़ा किया है। दोनों ही स्थितियों में अनिता संदेहास्पद हैं। अब तो जांच की बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर मामला क्या है।
[मिड डे]