सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन सम्पन्न

छतरपुर/गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम प्रांगण में सायं 3 बजे से कलेक्टर इलेवन एवं एसपी इलेवन के मध्य 15-15 ओवरों का सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें एसपी इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाये। जवाब में कलेक्टर इलेवन की टीम ने 144 रन का लक्ष्य 5 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। इस प्रकार कलेक्टर इलेवन की टीम 5 विकेट से विजयी रही। एसपी इलेवन में पुलिस अधीक्षक श्री ए शियास सहित एएसपी श्री सुनील तिवारी शामिल रहे। इसी प्रकार कलेक्टर इलेवन में कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा सहित तहसीलदार श्री विनोद सोनकिया, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी के गुरू तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी शामिल रहे। सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन शहर में लगभग 4 वर्ष के बाद किया गया।

भारत पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुये

छतरपुर/नगर पालिका परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतपर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश श्री राजेश बहुगुणा शामिल रहे, जबकि अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह ने की। इसके साथ ही भारत पर्व कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना वालिम्बे, एसडीएम श्रीमती सुरभि तिवारी, तहसीलदार श्री विनोद सोनकिया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम में भोपाल से आये नासिर हुसैन एवं उनके साथियों ने शानदार कव्वाली की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार सिवनी से आये संजय कुमार जंघेला दल के कलाकारों ने बरेदी नृत्य की प्रस्तुति देकर समा बांधा। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने कार्यक्रम की शुरूआत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं तथा शहर के विकास में उत्कृष्ट कार्य के माध्यम से भागीदार बनने वाले नगर पालिका के कर्मचारियों को सम्मानित किया। भारत पर्व के अवसर पर जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा मध्यप्रदेश की विकास यात्रा पर केंद्रित प्रदर्शनी लगायी गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग की झॉंकी प्रथम स्थान से पुरस्कृत
छतरपुर/गणतंत्र दिवस समारोह के जिला स्तरीय मुख्य आयोजन में श्री रामकृष्ण कुसमरिया, मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, कृषि विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला अपराधों की रोकथाम विषय पर केन्द्रित झॉकी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री बहुगुणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सियाज ए. भी मंचासीन थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री ब्रजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपराधों की रोकथाम पर केन्द्रित विभागीय झॉकी में युवक कल्याण एवं खेल विभाग के जूडो खिलाडियों के द्वारा उत्पीड़नकर्ता को महिलाओं द्वारा सबक सिखाने के सजीव दृष्य के साथ-साथ पुलिस हेल्पलाइन नं. 1091, 1090 एवं 100 तथा 07682-243501 पर महिला अपराधों की सूचना देने, पुलिस थाने में एफआईआर कायमी, विशेष न्यायालय द्वारा त्वरित प्रकरण निराकरण एवं अपराधी को कारावास के दण्ड का बेेहद प्रभावी प्रस्तुतिकरण आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं किशोरी बालिकाओं द्वारा किया गया। झॉकी के आगे-आगे केण्डल मार्च तथा झॉकी के पीछे महिला अपराध विरोधी नारे की तख्तियों को भी कार्यकर्ताओें द्वारा व्यवस्थित ढंग से प्रदर्शित किया गया था। महिला सशक्तिकरण के संदेश को देती हुयी इस झॉकी के लिये निर्णायकगणों द्वारा प्रथम स्थान पर चयनित किया गया। पुरस्कार प्रमाण-पत्र एवं शील्ड को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ब्रजेश त्रिपाठी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री प्रमोद श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी श्री आंनद स्वरूप शिवहरे, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री अशोक विश्वकर्मा, श्री धनीराम प्रजापति सहायक ग्रेड-1 एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी ने प्राप्त किया।
खजुराहो नृत्योत्सव के संबंध में बैठक 30 को
छतरपुर/आगामी 20 से 26 फरवरी 2012 तक आयोजित होने वाले खजुराहो नृत्य महोत्सव के सफल आयोजन के उद्देश्य से बैठक आहूत की गई है। बैठक का आयोजन 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे से खजुराहो स्थित होटल झंकार में होगा। एसडीएम, राजनगर श्री हरवंश शर्मा ने नियत तिथि एवं समय पर बैठक में शामिल होने की अपील संबंधितों से की है।

नगर पालिका अधिकारी रजत पदक से सम्मानित
छतरपुर/नौगांव/जनगणना 2011 में चार्ज अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये छतरपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि डॉं. रामकृष्ण कुसमरिया, मंत्री म.प्र. शासन द्वारा नौगांव नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमाशंकर मिश्र को भारत के महामहिम राष्ट्रपति की ओर से रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । श्री मिश्र की इस उपलब्धि पर नगर पालिका अध्यक्ष अंजुल सक्सैना सहित समस्त पार्षदों एवं नगर पालिका कर्मचारियों ने उन्हे हार्दिक बधाई दी । नगर पालिका अध्यक्ष श्री सक्सैना ने श्री मिश्र की इस उपलब्धि को समूची नगर पालिका के लिये गौरवशाली क्षण बताया । मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमाशंकर मिश्र ने यह पदक जनगणना कार्य में संलग्न समस्त सुपरवाइजरों, प्रगणकों एवं मास्टर टेªनरों श्री राजीव शर्मा एवं श्री रीतेश अग्रवाल को समर्पित करते हुये कहा कि यह उन सभी की उपलब्धि है और उनके उत्कृष्ट योगदान के बिना यह संभव नहीं था । इस उपलब्धि के लिये श्री मिश्र ने समस्त नागरिकों एवं पत्रकारों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि श्री मिश्र यह पदक प्राप्त करने वाले जिले के एक मात्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी है ।

– संतोष गैंगेले

 

error: Content is protected !!