नहीं बन पायी सांको 363 खेजङली फिल्म

a1धोरीमन्ना। लगान जैसी सुपरहिट फिल्म
से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने
वाली अभिनेत्री ग्रेसी सिंह के हिस्से में एक
साल पहले ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म
आई थी । फिल्म ‘साको-363
अमृता की खेजड़ी’ में उन्होंने अमृता रायचंद
को बाहर करके यह भूमिका हासिल की थी ।
फिल्म में एक बिश्नोई महिला द्वारा अपने गांव
में पाई जाने वाली वनस्पतियों एवं जीवजगत
को बचाने के लिए संघर्ष की कहानी थी।
फिल्म निर्माण टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ”
कि अमृता रायचंद की जगह ग्रेसी सिंह को उनके
जातीय रुपरंग के कारण यह किरदार
दिया गया था, जो एक बिश्नोई महिला के
किरदार के लिए उपयुक्त था। यह किरदार
फिल्म की कहानी का मुख्य किरदार था। इस
फिल्म की 25% शुटीग बाङमेर जिले के
राणी गांव मेँ हो चूकी है अभी ईस फिल्म
कि शुटीग एक साल से रुकी हुई है इस फिल्म में
ग्रेसी सिंह के अलावा रघुवीर यादव, विश्वजीत
यादव, राज प्रेमी, राजेश सिंह, प्रेरणा त्रिवेदी,
सूरज बिश्नोई और आशीष मार्वो अलग-अलग
भूमिकाओं में थे।
-सुरेश ढ़ाका
www.bishnoisamachar.com

error: Content is protected !!