छतरपुर । राजनगर जनपद की 12 ग्राम पंचायतों में मनरेगा एवं पंच परमेश्वर योजना के कनवरजेंस से सीमेंट कांक्रीट सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। सड़कों के साथ-साथ नाली का भी निर्माण होगा। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने इन कार्यों हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन सड़कों के निर्माण पर कुल 52 लाख 23 हजार रुपए व्यय होंगे। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना वालिम्बे ने बताया कि निर्माण कार्य हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को दायित्व सौंपा गया है। ग्राम पंचायतों से कहा गया है कि वह मनरेगा के समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए स्वीकृत निर्माण कार्य शीघ्र पूरे कराएं। यदि तीन माह तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो यह आदेश स्वमेव निरस्त समझा जाएगा। ग्राम पंचायत पिपट में कमतू नाई के घर से राममिलन जोशी के घर तक 100 मीटर लंबे सड़कमार्ग हेतु 2.72 लाख, भभुआ में हनुमानजी की कुटी से प्राइमरी स्कूल तक 182 मीटर लंबे सड़कमार्ग हेतु 4.99 लाख, गंज में पुन्ना आदिवासी के घर से खेमचंद के घर तक 165.9 मीटर लंबे सड़कमार्ग हेतु 4.52 लाख, डहर्रा में धूराम अहिरवार के मकान से सरमन अहिरवार के मकान की ओर 182.89 मीटर लंबी सड़क हेतु 4.98 लाख, सेवढ़ी में मेन रोड से हरिजन बस्ती हेतु 182 मीटर लंबी सड़क के लिए 4.99 लाख, भियांताल में मेन रोड से नन्ना प्रजापति के घर तक 182.89 मीटर लंबी सड़क हेतु 4.98 लाख, इमलाहा में गांव से मिडिल स्कूल तक 153 मीटर लंबी सड़क हेतु 4.99 लाख, पाटन पंचायत के बहारपुरा में केशव बढ़ई के घर से नवल पाल के घर तक 105 मीटर लंबी सड़क हेतु 3.37 लाख रुपए, पहरा में बजरंग बब्बा के स्थान से हीरा यादव के घर तक 182.89 मीटर लंबी सड़क हेतु 4.98 लाख, काबर में बस स्टेंड से सार्वजनिक कूप की ओर 108.3 मीटर लंबी सड़क हेतु 3.34 लाख, रनगुवां में मेन रोड गांधी चबूतरा से लोकनाथ शुक्ला के घर तक 127.2 मीटर लंबी सड़क हेतु 3.39 लाख तथा राजगढ़ में मौतू कोंदर के घर से किलकोटी कोंदर के घर तक 188 मीटर लंबी सीमेंट कांक्रीट सड़क हेतु 4.98 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
छतरपुर जनपद में 6 पक्की सड़कें स्वीकृत
छतरपुर । छतरपुर जनपद की 6 ग्राम पंचायतों में मनरेगा एवं पंच परमेश्वर योजना के कनवरजेंस से सीमेंट कांक्रीट सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। सड़कों के साथ-साथ नाली का भी निर्माण होगा। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने इन कार्यों हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन सड़कों के निर्माण पर कुल 26 लाख 76 हजार रुपए व्यय होंगे। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना वालिम्बे ने बताया कि निर्माण कार्य हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को दायित्व सौंपा गया है। ग्राम पंचायतों से कहा गया है कि वह मनरेगा के समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए स्वीकृत निर्माण कार्य शीघ्र पूरे कराएं। यदि तीन माह तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो यह आदेश स्वमेव निरस्त समझा जाएगा। ग्राम पंचायत पठापुर में महेश यादव के मकान से राजेश दुबे के मकान तक 184 मीटर लंबी सड़क हेतु 5 लाख रुपए, ईशानगर में हमीद रंगरेज के मकान से बाबूलाल के घर तक 180.7 मीटर सड़क हेतु 5 लाख रुपए, ईशानगर में ही विमलाराजा के मकान से सुखलाल सेन के मकान तक 180.7 मीटर लंबी सड़क हेतु 5 लाख रुपए, ललोनी में भुम्मन रैकवार के घर से मिडिल स्कूल तक 187.2 मीटर लंबी सड़क हेतु 5 लाख रुपए, गोरा में बलराम यादव के मकान से रामचरण यादव के मकान तक 122 मीटर लंबी सड़क हेतु 3.35 लाख रुपए तथा सरानी में मुख्यमार्ग से हरिजन बस्ती तक एवं बल्ला के मकान से हुरिया तक 185 मीटर लंबे सड़कमार्ग हेतु 3.41 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी हुई है।
नौगांव में 3 तथा बिजावर में एक सीमेंट कांक्रीट सड़क स्वीकृत
छतरपुर । मनरेगा एवं पंच परमेश्वर कनवरजेंस से बिजावर जनपद की ग्राम पंचायत मोतीगढ़ तथा नौगांव जनपद की गुदारा एवं पड़वाहा पंचायतों में सीमेंट कांक्रीट सड़क की प्रशासकीय स्वीकृति कलेटक्टर श्री राजेश बहुगुणा द्वारा प्रदान की गई है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना वालिम्बे ने बताया कि मोतीगढ़ में छन्नू रजक के घर से भूरा यादव के घर तक 167 मीटर लंबी सड़क हेतु 4.76 लाख रुपए, पड़वाहा में रम्मू कुशवाहा की दुकान से रविदास मंदिर तक 130 मीटर लंबी सड़क हेतु 3.49 लाख रुपए तथा गुदारा ग्राम पंचायत के ग्राम नेगुवां में गज्जू खां के मकान से रामसनेही के मकान तक व रामसनेही अवस्थी के मकान से राजेंद्र अवस्थी के मकान तक 131-131 मीटर लंबी सड़कों हेतु 3.56 लाख तथा 3.56 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।
वार्ड क्रमांक एक में आज आयोजित होगा शिविर
छतरपुर/राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वाधान में जिले की चिन्हांकित मलिन बस्तियों में आरसीएच आउटरीच कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. विनय पटैरिया के अनुसार इन कैम्पों में जिला अस्पताल की चिकित्सीय टीम द्वारा इलाज की सुविधा दी जायेगी। इसमें कुल 24 शहर की मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य कैम्प लगाये जायेंगे, जिसमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 1 फरवरी को नगर पालिका के वार्ड क्रमांक एक में आउटरीच कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
लापरवाही पर शिक्षक एवं कर्मचारी निलंबित
छतरपुर/कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने समग्र सामाजिक सुरक्षा सर्वे कार्य में लापरवाही, उदासीनता तथा वरिष्ठ अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने पर 1 उच्च श्रेणी शिक्षक सहित 3 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनकी ड्यूटी प्रगणक के रूप में लगाई गई थी, किंतु किसी भी कर्मचारी द्वारा न ही कार्य पर उपस्थित होकर निर्धारित सामग्री प्राप्त की गयी एवं न ही इस संबंध में जारी किये गये कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, छतरपुर में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक रामाधीन वर्मा को निलंबित कर इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, छतरपुर नियत किया है। इसी प्रकार बरियारपुर बायीं नहर संभाग क्रमांक 2 में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 आर एम दहायत को निलंबित कर इनका मुख्यालय अधीक्षण यंत्री, बरियारपुर बायीं नहर कार्यालय नियत किया गया है। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ0मा0 विद्यालय, छतरपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 दीपक कुमार खरे को निलंबित कर मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, छतरपुर तथा वन संरक्षक कार्यालय, छतरपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 संतोष कुमार तिवारी को निलंबित कर इनका मुख्यालय वन संरक्षक अधिकारी कार्यालय नियत किया है। निलंबन अवधि के दौरान उक्त कर्मचारियों को जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।
अपराधी वीर सिंह बुंदेला की मृत्यु के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश
छतरपुर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 176 के तहत विगत 21 दिसंबर 2012 को गौरिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसितपुर में फ्रार ईनामी अपराधी वीरू उर्फ वीर सिंह बुंदेला तनय पहलवान सिंह बुंदेला की मुठभेड़ के दौरान हुई मृत्यु के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये हैं। उन्होंने एसडीएम लवकुशनगर श्री के पी साल्वी को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुये निर्धारित बिंदुओं के अनुसार जांच करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति घटना के संबंध में जानकारी रखता है तथा वह लिखित अथवा मौखिक रूप से साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह 22 फरवरी को प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक तहसील कार्यालय गौरिहार में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत कर सकता है।
खनिज अधिकारी सेवानिवृत्त
छतरपुर/जिला खनिज अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र वर्मा लगभग 25 वर्ष की शासकीय सेवा के बाद आज 31 जनवरी 2013 को सेवानिवृत्त हुये। उन्होंने बतौर खनिज निरीक्षक 12 सितम्बर 1988 को शासकीय सेवा ज्वाइन की थी।
बालकों के संरक्षण अधिनियम का पालन करने के निर्देश
छतरपुर/कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्ष 2012 में पारित किये गये लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 का पालन सुनिश्चित् करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। साथ ही अधिनियम के जिले में सफल क्रियान्वयन हेतु अपने अधीनस्थ अमले/प्रशिक्षण अनुविभाग को मार्गदर्शन/आदेशित करने की कार्यवाही कर प्रतिवेदन से अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।
– संतोष गैंगेले