आठ महीने पहले प्रेम विवाह करना एक युवक के लिए भारी पड़ रहा है। पहले तो उसे गांव से निकाल दिया गया और अब पंचों द्वारा उस पर पत्नी को ही बहन बनाने का दबाव डाला जा रहा है। युवक के परिजन और अन्य ग्रामीण भी पंचों का समर्थन कर रहे हैं।
हिसार (हरियाणा) के बिठमड़ा गांव निवासी युवक ज्योति प्रकाश ने पुलिस महानिरीक्षक को इस संबंध में शिकायत पत्र दिया है। युवक के मुताबिक, सांपला गांव की युवती से प्रेम विवाह के बाद गांव के अनेक लोग व उसके पिता गोत्र विवाद को लेकर उसे परेशान कर रहे हैं। इस कारण उसे गांव से निकाल दिया गया। गांव में घुसने पर उसे जान से मार देने की धमकी दी जा रही है।
ज्योति प्रकाश ने लिखित में आरोप लगाया है कि उस पर पत्नी को बहन बनाने का दबाव बनाया जा रहा है। इसका कारण उसके पिता की गोत्र की लड़की से प्रेम विवाह पर करना है।
दूसरी ओर, गांव के सरपंच बलशेर सिंह का कहना है कि यह मसला युवक व उसके परिजनों के बीच है। अन्य ग्रामीणों व सरपंच पर आरोप निराधार है।