CBSE अजमेर रीजन का रिजल्ट 93.30 प्रतिशत रहा

CBSE (2)जयपुर/अजमेर। लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार सीबीएससी ने अजमेर रीजन का रिजल्ट घोषित कर दिया। अजमेर रीजन के अलावा अन्य रिजनों का रिजल्ट तो दोपहर 1 बजे ही घोषित कर दिया गया था। लेकिन अजमेर रीजन का रिजल्ट शाम 5 बजकर 37 मिनट पर जारी हो सका।
परीक्षा परिणाम आने के बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। इस रीजन में परीक्षा देने वाले 1 लाख 78 हजार 769 विद्यार्थियों में से 1 लाख 66 हजार 786 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। इस बार का परिणाम 93.30 फीसदी रहा।
परीक्षा परिणाम एक नजर में
अजमेर रीजन में राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और दादर व नागर हवेली के स्कूलों का परिणाम आता है। सीबीएससी ने इस बार परीक्षा स्कूल और बोर्ड बेस्ड ली थी।
स्कूल बेस्ड परीक्षा का परिणाम 98.25 प्रतिशत और बोर्ड बेस्ड परीक्षा का परिणाम 89.77 फीसदी रहा।
बोर्ड बेस्ड परीक्षा का रिजल्ट 89.77 रहा, जिसमें 1 लाख 2 हजार 148 विघार्थीयों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 91 हजार 582 बच्चे पास हुए।
स्कूल बेस्ड परीक्षा का परिणाम 98.25 रहा, जिसमें 76,492 छात्रों ने परीक्षा दी, उनमें से 75,150 छात्रों उत्तीर्ण हुए।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से शुरू हुई थी। इसमें इस बार देश-विदेश के कुल 19,85,397 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें से 10वीं के 8,86,506 और 12वीं के 10,98,891 विद्यार्थी थे।
अजमेर रीजन में प्राइवेट रूप में कुल 298 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए। इनमें से 256 ने परीक्षा दी और केवल 54 ही उत्तीर्ण हो सके। इनका परिणाम 21.09 प्रतिशत रहा।

error: Content is protected !!