मोदी के मकान सहित 40 मकानों व मंदिर में आयी दरारें

मण्डल अध्यक्ष ने भेजा वसुंधरा को ज्ञापन
दहशत से ग्रामीण घर छोडऩे को मजबूर, दिनोंदिन बढ़ रही है दरारें
मौहल्लेवासियों में गहरा रोष
a1a2a3अरांई। तहसील मुख्यालय के श्रीजी मौहल्ले में मकानों में दरारे आने का सीलसीला दिनोदिन बढता जा रहा है। दरारे आने से श्रीजी मौहल्ले में करीब तीस से चालीस मकान क्षतिग्रस्त हुये है। दरारे करीब छह ईंची से अधिक चौडी है। मौहल्लेवासी जलदाय विभाग की पाईप लाईन के टूटने से पानी के रिसाव से मकानों में दरारे आना मुख्य कारण मान रहे है। क्षतिग्रस्त मकानों के गिरने की पूर्ण आशंका के चलते मोहल्ले के वांशिदे घर छोडने के लिए मजबूर है। मामले को लेकर मौहल्लेवासियों ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष निर्मल कुमार भण्डिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सहित जिला स्तर के आलाअधिकारियों को ज्ञापन भेज मामले की तुरन्त जांच कर ग्रामीणों को राहत दिलाने की मांग की है।
इनके मकान हुये क्षतिग्रस्त :- अरांई में किशनगोपाल मोदी की हवेली, हरीप्रसाद पोरवाल, कल्याणमल पाटोदिया, अशोक सैन, रघुनाथजी मन्दिर, गणपत लाल शर्मा, शैतान नाथ जोगी, रामकिशन सिंहलोदिया, कैलाश औझा, रामनिवास पोरवाल, सत्यनारायण पोरवाल आदि के मकानों में दरारे आयी है। मालूम हो कि पूर्व में दिगम्बर जैन मन्दिर के भी पूर्णतया क्षतिग्रस्त होने से भी काफी नुकसान हुआ था। पूर्व में प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही व जांच नहीं करने को लेकर मौहल्लेवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। पीडित हरि प्रसाद पोरवाल व कल्याणमल पाटोदिया ने बताया कि जलदाय महकमें द्वारा बिछाई गई पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त होने से मकानों में दरारे आयी है। इससे उनके पानी के हौद काफी क्षतिग्रस्त हुये है। पिछले दो सालों से लगातार मौहल्लेवासियों द्वारा मांग करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। अशोक सैन ने बताया कि क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत कराने के बाद भी दिनोंदिन दरारे बढ रही है।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!