बॉलीवुड गायक मीका सिंह को बुधवार को बैंकाक से लौटते हुए कथित तौर पर सीमा से ज्यादा विदेशी और भारतीय मुद्रा रखने के मामले में मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए रोक लिया गया। बाद में उन्हें पचास हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई। मीका के खिलाफ फेमा मामले में उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद जब जरूरत होगी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकेगा।
अधिकारियों के मुताबिक अपने पास रखी धनराशि के बाबत वह कोई संतोषजनक उत्तर भी नहीं दे सके। मीका शाम करीब साढ़े सात बजे बैंकॉक से एक निजी कंपनी के विमान से उतरे जिसके बाद सीमाशुल्क विभाग के अधिकारियों ने उन्हें रोका। एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मीका के पास से 12,000 डॉलर और तीन लाख रुपये नकद मिले। उन्होंने बताया कि मीका पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।