कुंभ हादसे को लेकर यूपी विधानसभा में जबरदस्त हंगामा

kumbh 2013-2-14उत्तर प्रदेश विधानसभा में बृहस्पतिवार को कुंभ हादसे को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। गुस्साए सदस्यों ने राज्यपाल की ओर कागज भी फेंके।

बृहस्पतिवार सुबह विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने महाकुंभ में कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। बसपा के विधायक बैनर्स के साथ कुर्सियों और मेजों पर चढ़ गए। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साए सदस्यों ने राज्यपाल की और कागज भी फेंके।

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ के दौरान रविवार को रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के दौरान 36 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

error: Content is protected !!