रेप का झूठा मामला दर्ज कराने का बढ़ा ट्रेंड

false-rape-cases-rise-in-delhi 2013-2-16

राजधानी में इन दिनों रेप या यौन शोषण के झूठे मुकदमे दर्ज कराने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। यह चिंताजनक है। इसे रोकना बेहद जरूरी है। यह टिप्पणी दिल्ली की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट की जज निवेदिता अनिल शर्मा ने रेप के एक मामले में आरोपी सुनील शर्मा को बरी करते हुए की। सुनील पर उसकी घरेलू नौकरानी ने रेप करने का आरोप लगाया था।

अदालत ने अपने फैसले में कहा कि देखने में आया है कि अगर किसी घरेलू नौकरानी को कम पैसा दिया जा रहा है या उसे बंधक बना कर रखा गया है या फिर उसका काम संतोषजनक नहीं है, तो ऐसे मामलों में घरेलू नौकरानी यौन शोषण का आरोप लगा देती है। हो सकता है ऐसा इसलिए किया जाता हो, क्योंकि उनको गलत सलाह दी जाती है। इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। पुलिस ने घरेलू नौकरानी की शिकायत पर सुनील शर्मा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया था।

महिला का आरोप था कि सुनील ने 29 अप्रैल से 19 मई 2012 के बीच उससे रेप किया, जबकि पीड़िता ने अदालत में बयान दिया कि उसने उसकी सहायता करने वाली एनजीओ और पुलिस के सामने रेप की बात नहीं कही थी। अदालत ने कहा कि आजकल घरेलू नौकरानियों द्वारा इस तरह के झूठे आरोप लगाने का चलन हो गया है। जिससे कोर्ट ,सरकारी जांच एजेंसी व अन्य का समय बर्बाद होता है। इस तरह के चलन को दबाया जाना जरूरी है।

डीयू की छात्रा से रेप में दस साल की कैद

शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए कोर्ट ने ऐसे मामलों में इस्तेमाल होने वाले डेट रेप ड्रग्स को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत पर जोर दिया है।

कोर्ट ने कहा कि गामा हाइड्रोक्सिडबूटीरिक एसिड व केटामिन आदि ऐसे डेट रेप ड्रग्स हैं, जिनसे शारीरिक शोषण की घटनाएं अंजाम दी जाती हैं। ऐसे ड्रग्स के कारण पीड़ित नि:सहाय, सेक्स से इन्कार करने में असमर्थ हो जाती है।

रोहिणी कोर्ट स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लॉ की अदालत ने यह टिप्पणी करने के साथ डीयू की बीए की छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर कई बार रेप करने के मामले में मंगोलपुरी निवासी हरीश को 10 साल कैद व 15 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

पीड़िता ने मोबाइल फोन ठीक करने के लिए सुल्तानपुरी में दुकानदार को दिया था। उसने हरीश को मोबाइल फोन देने के लिए पीड़िता के पास भेजा। वह 22 अक्टूबर 2011 को कॉलेज में उससे मिला और पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दिया। छात्रा को रोहिणी सेक्टर-16 के एक कमरे में ले जाकर उसने रेप किया।

error: Content is protected !!