नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के आवास के बाहर दो दिन पहले प्रदर्शन करने वाले अन्ना हजारे के समर्थकों का गुस्सा अब कृषि मंत्री शरद पवार पर निकला है। पुलिस ने करीब 50 समर्थकों को गिरफ्तार किया है।
6, जनपथ स्थित शरद पवार के घर अन्ना समर्थकों का हंगामा शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कृषि मंत्री पवार ने सबसे बड़ा खाद्य घोटाला किया है। उन्होंने उनके घर पर चावल और आटा की थैलिया फेंके। अन्ना समर्थकों में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट और महिलाएं भी हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को घसीट कर बस में बैठा कर ले जा रही है। पुलिस ने कई लोगों को बंधक भी बनाया है। हालांकि टीम अन्ना ने पवार के आवास के बाहर हुए प्रदर्शन से अपने को अलग कर लिया है।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन [आईएसी] की मीडिया समन्वयक मुरलीधरन ने कहा, ‘आईएसी उस विरोध प्रदर्शन से नहीं जुड़ा है। हमने यह विरोध प्रदर्शन नहीं आयोजित किया।’ शरद पवार का घर नई दिल्ली में जनपथ पर स्थित है। इसके पहले शनिवार को अन्ना समर्थकों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सात रेस कोर्स मार्ग स्थित सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन किया था।