नकली नोट प्रकरण में 8 आरोपियों से 56500 के नोट बरामद

chatarpur-logoथाना बड़ामलहरा में दिनांक 27.02.2013 को आरोपी 1- श्रीमती गिरजाबाई , 2-चन्द्रषेखर यादव , 3-रामप्रकाष यादव , 4-श्रीमती भगवती यादव , 5-दिवारी लाल यादव 6-रमेष उर्फ किषन कुषवाहा , से नकली नोट जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था । उक्त आरोपियों से पूंछतांछ के बाद 7- बब्लू काछी निवासी बुदौर थाना मातगुवां , 8- अषरफ पुत्र टन्नू शेख निवासी मांडई थाना वस्टम नगर जिला मालदा पष्चिम बंगाल हाल निवासी सटई रोड छतरपुर को प्रथक प्रथक गिरफतार कर उक्त सभी आरोपियों से 500 एवं 1000 के नकली नोट कुल 56500/- के जप्त किये गये एवं आरोपियों को रिमाण्ड पर लेकर विस्तृत पूंछ तांछ एवं अन्य आरोपियों की तलाष जारी है । उक्त अपराध के आरोपियों की गिरफतारी में क्राईम ब्रान्च छतरपुर की सराहनीय भूमिका रही।

1 thought on “नकली नोट प्रकरण में 8 आरोपियों से 56500 के नोट बरामद”

Comments are closed.

error: Content is protected !!